गुजरात, जीडी व राघव मामले पर हमलावर हुए केजरीवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुजरात, जीडी व राघव मामले पर हमलावर हुए केजरीवाल

विभिन्न मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर रहने वाली आप पार्टी और केजरीवाल ने गुरुवार को कई

नई दिल्ली : विभिन्न मुद्दों को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर हमलावर रहने वाली आम आदमी पार्टी (आप) पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कई मुद्दों को लेकर नये सिरे से मोदी सरकार पर हमला बोला है। सीएम ने राजनीतिक द्वेष के चलते आप कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कराने से लेकर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप केन्द्र पर लगाया है। साथ ही पार्टी ने गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमलों के लिए भी भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर संगरूर में कुरान शरीफ बेअदबी मामले में आप विधायक नरेश यादव के खिलाफ देशद्रोह की धारा रद्द किये जाने का हवाला देते हुए कहा कि देशभर में राजनीतिक द्वेष के आधार पर आप के नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किये जाते हैं।

लेकिन ये आधारहीन मामले अदालत में रद्द कर दिये जाते हैं। सत्ता में मौजूद हर पार्टी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए अपने अधिकारों का गलत उपयोग करती है। वहीं आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने गहलोत और राघव बहल के मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि सीबीआई और आयकर विभाग की रेड के लिए प्रथमदृष्टा कुछ प्रमाण होने चाहिए। मीडिया को उक्त एजेंसियों से ऐसी बातों के बारे में सवाल पूछने चाहिए। केवल रेड के माध्यम से अनियमितता ढूंढना सही नहीं है। मीडिया को ऐसे सवालों को उठाना चाहिए।

केजरीवाल के आवास के बाहर भाजपा का प्रदर्शन

गंगा की सफाई की मांग को लेकर 111 दिन से अनशन पर बैठे पर्यावरणविद् जीडी अग्रवाल की मौत को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि गंगापुत्र स्वामी सानंद का निधन हो गया,पिछले 100 दिनों से अनशन पर थे, केंद्र की संवेदनहीन सत्ता उनके मरने का इंतजार करती रही, मैंने संसद में सरकार से उनका जीवन बचाने की प्रार्थना की थी लेकिन गंगा के नाम पर वोट लेने वाले गंगापुत्र को नहीं बचा सके।

गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमलों को लेकर भी आप भाजपा पर हमलावर हुई है। इसके विरोध में पार्टी शुक्रवार को उत्तर भारतीय स्वाभिमान यात्रा निकलेगी। इसका आयोजन उत्तर-पूर्वी लोकसभा क्षेत्र में किया जाएगा। दरअसल यहां पर बड़ी संख्या में उत्तरप्रदेश और बिहार के लोग रहते हैं। स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत पहले चरण में सुबह 11.30 मोहल्ला क्लीनिक रोड नत्थूपूरा से शुरू होकर आगे बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।