नव वर्ष की पूर्व संध्या पर केजरीवाल ने लोगों से ‘घर के अंदर रहने’ की अपील की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर केजरीवाल ने लोगों से ‘घर के अंदर रहने’ की अपील की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को लोगों को नए साल की पूर्व संध्या पर बधाई दी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को लोगों को नए साल की पूर्व संध्या पर बधाई दी और संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर उनसे घर के अंदर रहने और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता और सरकार मिलकर कोरोना को फिर से वैसे ही हराएंगे, जैसे पहले हराया था।
कृपया बेवजह घर से बाहर न निकलें – केजरीवाल
केजरीवाल ने नव वर्ष के मौके पर अपने संदेश में कहा, ‘‘दिल्ली में फिर से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। आपकी सरकार प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। मैं व्यक्तिगत रूप से तैयारियों को देख रहा हूं और हर निवासी के बारे में बहुत चिंतित हूं।’’
उन्होंने 2022 में देश के लोगों के लिए खुशी की कामना करते हुए कहा, ‘‘कृपया बेवजह घर से बाहर न निकलें, मास्क पहनें और समय पर टीके की खुराक लें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हमारे देश और पूरी दुनिया को जल्द से जल्द इस महामारी से मुक्ति मिले।’’
सभी स्वस्थ रहें और खुश रहें – केजरीवाल
उन्होंने कहा, ‘‘पूरा देश उन्नति करे, सबके जीवन में ढेर सारी समृद्धि आए, सभी स्वस्थ रहें और खुश रहें।’’
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नए साल के मौके पर अपने संदेश में लोगों के जीवन में ‘‘खुशी और स्वास्थ्य की नई रोशनी’’ आने की कामना की। उन्होंने स्कूलों और कॉलेजों के युवाओं से अपील की कि वे खेलें और कड़ी मेहनत करें और उद्यमशीलता की मानसिकता को अपनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।