दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसपर काफी विवाद भी हो गया है और अब उन्हें इसके लिए माफी मांगी पड़ी है। क्योंकि खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनसे नाराज बताए जा रहे है। बीजेपी भी इस मामले को लेकर लगातार मंत्री पर हमला बोल रही है और उनसे इस्तीफे की मांग कर रही है।
बीजेपी ने शेयर किया था वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। वह दशहरे के मौके का है। जहां मंत्री कथित रूप से भगवान को ना मानने की शपथ खाते हुए दिखाई दे रहे है। बीजेपी द्वारा सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया गया है और उनसे इस्तीफे की मांग की गई है। जिसके बाद खबर यह आई कि खुद अरविंद केजरीवाल मंत्री के इस हरकत से काफी नाराज है। इसलिए आम आदमी पार्टी की तरफ से मंत्री के बचाव में कोई भी कुछ भी बोलने से बच रहा है। जबकि बीजेपी लगातार मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रही है। इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
मंत्री से सीएम है नाराज
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी मंत्री के साथ ही साथ अरविंद केजरीवाल पर भी कई आरोप लगा रही है। खुद बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा – केजरीवाल का मंत्री दिल्ली में हिंदुओं को, हिंदू देवी देवताओं को गाली दे रहा है और केजरीवाल गुजरात में जय श्री कृष्णा बोलने का ढोंग कर रहा है। मुफ़्त का सामान देकर गरीब हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराने वाली एजेन्सी बन गयी हैं आम आदमी पार्टी। गौरतलब है कि खुद सीएम केजरीवाल भी मंत्री के इस बयान से नारज है, लेकिन वो अभी कुछ बोल नहीं रहे है।
राजेंद्र पाल गौतम ने दी सफाई
बता दे, बढ़ते विवाद को देखकर अब मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपना बयान जारी कर दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, मैंने अपने बारे में कुछ बातें सुनी है। बीजेपी मुझे लेकर कई सारी अफवाह फैलाने की कोशिश कर रही है। मैं बहुत धार्मिक व्यक्ति हूं। मैं हर धर्म में विश्वास रखता हूं। मैं कभी सोच भी नहीं सकता कि मैं किसी देवी- देवता का अपमान करूं। मैंने अपने भाषण में शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी और सामाजिक समानता पर बात की थी। लेकिन भाजपा ने मेरे बयान को उल्टा सीधा करके पेश करना शुरू कर दिया है।’
वही मंत्री ने आगे कहा, ‘ मैंने कभी किसी को पीड़ा पहुंचाने का काम नहीं किया है। लेकिन अगर किसी को मेरी किसी भी बात से आहत पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं। भाजपा मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रही है। हमारा संविधान किसी भी धर्म का पालन करने का अधिकार देता है। भाजपा पूरे मामले में राजनीति कर रही है।’