केंद्र सरकार पर भड़के केजरीवाल, लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कही बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केंद्र सरकार पर भड़के केजरीवाल, लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कही बड़ी बात

Law and Order of Delhi : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला

Arvind Kejriwal Statement : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था संभालने में केंद्र सरकार विफल रही है। दिल्ली में हत्या, बम विस्फोट, रेप की घटनाएं आम बात हो गई हैं। दर्जन भर गैंग सक्रिय हैं और आपस में इलाके बांट रखे हैं। उन्होंने कहा कि हमने स्कूल, अस्पताल, सड़कें और बिजली ठीक करने की जिम्मेदारी पूरी की है, लेकिन केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली की कानून व्यवस्था संभाली नहीं जा रही। दिल्ली में हत्याएं और बम ब्लास्ट हो रहे।

ये लॉरेंस बिश्नोई कौन है?

पूर्व सीएम ने कहा कि मैं देख रहा था कि एक वकील कह रहे थे कि सड़क पर हाथ में मोबाइल ले जाना मुश्किल है। आप मोबाइल लो जाओगे, कोई-न-कोई मोबाइल छीन लेगा। दिल्ली में रेप हो रहे, मर्डर कर देते हैं। मैं अखबार लेकर आया हूं। दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर इसमें जानकारियां हैं। उन्होंने कहा कि आपके पड़ोस में गैंगवार शुरू हुए हैं। ये लॉरेंस बिश्नोई कौन है? कैसे वह जेल में बैठ गैंग चला रहा है। इसके बारे में केंद्रीय गृह मंत्री को बताना पड़ेगा। बिश्नोई गैंग, भाऊ ग्रैंड, गोगी गैंग.. ऐसे दर्जन भर गैंग राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय हैं। केजरीवाल ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने आतंक मचा रखा है। समझ नहीं आता कि लॉरेंस बिश्नोई बीजेपी शासित गुजरात की साबरमती जेल में बंद है तो वह जेल में रहकर गैंग कैसे चला रहा?

लोग डर रहे: सिसोदिया

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में हर 20 हजार परिवार में से 1832 परिवार अपराध के शिकार हो रहे हैं। मतलब 10% दिल्ली के परिवार अपराध के शिकार हो रहे हैं। यह लोग जी-20 में कुछ नहीं हुआ, जी-20 में कुछ नहीं हुआ कर रहे हैं। लोग डर रहे हैं। धमकियां और गोलीबारी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।