दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में केजरीवाल और सिसोदिया को मिली राहत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में केजरीवाल और सिसोदिया को मिली राहत

दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने कथित मारपीट मामले में सभी को आरोप मुक्त किये जाने

दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को कथित मारपीट मामले में कोर्ट से झटका लगा है, क्योंकि सेशन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है। वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत मिली है। याचिका में पूर्व मुख्य सचिव ने केजरीवाल और सिसोदिया को बरी करने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी थी।
दरअसल, अंशु प्रकाश ने एक याचिका दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट की स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने बुधवार को उनकी याचिका को खारिज कर दी। दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने इस मामले में सभी को आरोप मुक्त किये जाने के निचली अदालत के फैसले के खिलाफ अर्जी दायर की थी।

दिल्ली : रॉन्ग साइड स्कूटी सवार को रोकना पुलिस को बड़ा भारी, लोगों ने की ट्रैफिक इंस्पेक्टर की पिटाई

बता दें कि यह आपराधिक मामला 19 फरवरी, 2018 को केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर एक बैठक के दौरान अंशु प्रकाश पर कथित हमले से संबंधित है और इसके अलावा कई राजनेताओं को मामले में आरोपी बनाया गया था। 
अदालत ने केजरीवाल, सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के अन्य विधायकों राजेश ऋषि, नितिन त्यागी, प्रवीण कुमार, अजय दत्त, संजीव झा, ऋतुराज गोविंद, राजेश गुप्ता, मदन लाल और दिनेश मोहनिया को इस मामले की आगे सुनवाई के लिए 23 नवंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।