पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बाल दिवस के मौके पर कहा कि बच्चों का अच्छी तरह ध्यान रखा जाना चाहिए क्योंकि वे समाज का भविष्य हैं। ममता ने बाल दिवस के मौके पर बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने बच्चों के कल्याण के लिए ‘सबुज श्री’ और ‘शिशु साथी’ जैसी योजनाएं चलाई हैं।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”बाल दिवस के मौके पर सभी बच्चों को मेरा प्यार और शुभकामनाएं। ‘शिशु साथी’ से लेकर ‘सबुज श्री’ तक बच्चों के कल्याण के लिए हमने कई योजनाएं चलाई हैं। वे हमारे समाज का भविष्य हैं। हमें उनका खयाल रखना चाहिए।”
बाल दिवस विभिन्न देशों में अलग-अलग तारीखों पर मनाया जाता है। भारत में यह प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर 14 नवम्बर को मनाया जाता है। बच्चों के प्रति अपने स्नेह के लिए प्रसिद्ध प्रथम प्रधानमंत्री को ‘चाचा नेहरू’ के नाम से भी जाना जाता था।