कठुआ व उन्नाव गैंगरेप : अनिश्चितकालीन अनशन कर रही स्वाति मालीवाल से मिले शत्रुघ्न सिन्हा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कठुआ व उन्नाव गैंगरेप : अनिश्चितकालीन अनशन कर रही स्वाति मालीवाल से मिले शत्रुघ्न सिन्हा

NULL

देश में महिलाओ और बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को छह महीने के अंदर फांसी की सजा देने की मांग को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल का अनिश्चितकालीन अनशन मंगलवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गया है। वही कल स्वाति मालिवाल से मिलने शत्रुघ्न सिन्हा राजघाट पहुंचे। सोमवार को बीजेपी सांसद ने समता स्थल पर जाकर स्वाती मालीवाल से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ‘ मेरी भी बेटी है, यह भाषण का नहीं एक्शन का समय है’। स्वाति मालीवाल के अनशन को अपना समर्थन देने पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं यहां एक राजनीतिज्ञ के रुप में नहीं आया हूं, बल्कि एक जागरुक नागरिक, जागरुक कलाकार और एक जागरुक पिता के तौर पर आया हूं।

शत्रुघ्न सिन्हा ने यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का समर्थन भी किया। उन्होंने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल से पूरी तरह सहमत हूं कि इस तरह के गंभीर अपराधों में तय सीमा में मुकदमा पूरा कर दोषियों को मौत की सजा होनी चाहिए। आपको बता दें कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल बच्चों के बलात्कार के मामलों में मुकदमा 6 महीने में पूरा होने और अपराधियों को फांसी देने की मांग को लेकर पिछले 4 दिनों से अनशन कर रही हैं। साथ ही वो दिल्ली मे बेहतर फॉरेंसिक लैब और 66,000 पुलिस कर्मियों की भर्ती की मांग भी कर रही हैं।

इधर स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर सीएम अरविंद केजरीवाल से मदद भी मांगी है। अपने ट्वीट मे स्वाति मालीवाल ने लिखा कि डीसीपी, एसीपी और डॉक्टर मुझे परेशान कर रहे हैं। स्वाति मालिवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल से कहा कि पुलिस उन्हें वहां से जबरन हटाना चाहती है, मुझे दिल्ली पुलिस से बचाएं। मालीवाल के इस ट्वीट पर केजरीवाल ने भी ट्वीट कर लिखा कि मालिवाल बच्चियों की सुरक्षा के लिए लड़ रही हैं।

मैं एलजी अनिल बैजल और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मांग करता हूं कि दोनों दिल्ली पुलिस को निर्देश दें कि उन्हें परेशान ना किया जाए इधर चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिशन ने भी स्वाति मालीवाल का समर्थन करते हुए कहा है कि दिल्ली के अलग-अलग बाजारों में दुष्कर्म रोको मुहिम शुरू की जाएगी। 100 से अधिक बाजारों में कैंडल मार्च निकाले जाएंगे। कठुआ और उन्नाव गैंगरेप को लेकर इस वक्त पूरा देश उबल रहा है, इन मामलों के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग लगातार की जा रही है।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।