कर्नाटक : बंगारपेट रैली में बोले पीएम मोदी - राहुल गांधी अपरिपक्व ‘नामदार’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक : बंगारपेट रैली में बोले पीएम मोदी – राहुल गांधी अपरिपक्व ‘नामदार’

NULL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए आज उन्हें अपरिपक्व राजनेता करार दिया और कहा कि वह अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की इज्जत नहीं करते हैं। मोदी ने कर्नाटक में कोलार के बंगरपेट में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष को निशाने पर लिया और कहा वह अपरिपक्व नामदार हैं। वह अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का सम्मान नहीं करते हैं। उन्होंने पार्टी में शीर्ष पद संभालने के बाद नयी संस्कृति की शुरुआत की है। यह नयी संस्कृति है, बार-बार झूठ बोलो, जोर-जोर से झूठ बोलो, हर जगह झूठ बोलो, जितना हो सकता है उतनी बार झूठ बोलो।’

उन्होंने कांग्रेस पर दलितों के साथ न्याय नहीं करने का भी आरोप लगाया और कहा कि परिवारवाद को बढावा देने वाली इस पार्टी ने परिवार के सदस्यों के नाम पर बेहिसाब नामकरण किए हैं। परिवार के सदस्यों को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया लेकिन संविधान बनाने वाले दलितों के मसीहा बाबा साहेब अम्बेडकर को ‘भारत रत्न’ देने का साहस नहीं किया। आरोप लगाया और कहा कि जैसे गतिविधि चलाने का आरोप लगाया और कहा कि के इस ‘नामदार’ परिवार को दलितों का सम्मान करना नहीं आता है।

परिवार में भारत रत्न बांटते है लेकिन बाबा साहेब अम्बेडकर को उनकी सरकार ने भारत रत्न नहीं दिया। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस दलितों का सम्मान नहीं करती है। कांग्रेस ने न सिर्फ बाबा साहेब अम्बेडकर बल्कि महान दलित नेता बाबू जगजीवन राम के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं किया। यह संस्कृति आज भी जारी है और अब कर्नाटक के वरिष्ठ दलित नेता वीरप्पा मोइली तथा मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ भी वही व्यवहार किया जा रहा है। कर्नाटक के कई बड़ नेताओं को भी कांग्रेस ने किनारे किया और अब भी वही प्रयत्न किया जा रहा है।

गांधी पर उन्होंने पार्टी में नयी संस्कृति को बढावा देने का आरोप लगाया और कहा,’नये नामदार ने कांग्रेस को बचाने की नयी तकरकीब खोजी है। यह तरकीब है झूठ बोलने की। झूठ बोलो, बार बार झूठ बोलो, जहां भी बोल सकते हो झूठ बोलो, जितनी बार भी बोल सकते हो झूठ बोलो। लगातार झूठ बोलो उनका यही काम रह गया है।’ उन्होंने कहा,’कांग्रेस की सरकारों ने सिर्फ एक ही परिवार के नाम को बढावा देने का काम किया है।

इस परिवार के सदस्यों के नाम पर 40 हजार संपत्तियों और स्मारक आदि के नाम हैं। कांग्रेस सरकार ने सिर्फ इसी परिवार के लिए काम किया है और उसने कभी बाबा साहेब को भारत रत्न देने तक की बात नहीं सोची जबकि मां अपने पिता को, पुत्र अपनी मां को, पत्नी अपने पति को भारत रत्न देने के लिए काम करते रहे।’  मोदी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को बढावा देने का भी आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस पार्टी दलितों को आगे नहीं बढ़ने देना चाहती है। किसी दलित के बेटे को बड़ नहीं होने देना चाहती है क्योंकि इससे उनकी दुकान बंद हो जाएगी।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।