कर्नाटक के मंत्री देशपांडे ने खिलाड़ियों को फेंककर दी किट, हुए आलोचना के शिकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक के मंत्री देशपांडे ने खिलाड़ियों को फेंककर दी किट, हुए आलोचना के शिकार

वीडियो में मंच से देशपांडे को नीचे खड़े खिलाड़ियों को उछालकर किट देते हुए देखा जा सकता है।

कर्नाटक के राजस्व मंत्री आरवी देशपांडे के वायरल हुए एक वीडियो से विवाद खड़ा हो गया है जिसमें उन्हें एक समारोह में खिलाड़ियों की ओर स्पोर्ट्स किट फेंकते हुए देखा जा सकता है। केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ और प्रदेश भाजपा ने देशपांडे के इस आचरण की निंदा की है।

घटना बुधवार को उत्तर कन्ना जिले के हलियाल में घटी। यह मंत्री देशपांडे का विधानसभा क्षेत्र है। वह प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को किट बांट रहे थे। हालांकि देशपांडे ने मीडिया पर मामले को गलत तरह से पेश करने का आरोप लगाया है। वीडियो में मंच से देशपांडे को नीचे खड़े खिलाड़ियों को उछालकर किट देते हुए देखा जा सकता है। कर्नाटक भाजपा और केंद्रीय मंत्री राठौड़ ने देशपांडे के इस आचरण की निंदा की।

राठौड़ ने ट्वीट किया, ”पूरी तरह अस्वीकार्य व्यवहार। देशपांडे जी, कृपया उन खिलाड़ियों या अपने पद की गरिमा को नजरअंदाज मत कीजिए।” कर्नाटक भाजपा ने ट्वीट किया,”भ्रमित मत होइए। यह कोई उपद्रवी चीजें आसपास नहीं फेंक रहा है। ये राजस्व मंत्री आर वी देशपांडे हैं जो खिलाड़ियों की तरफ किट उछाल रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि वह एच डी रेवन्ना से प्रेरित लगते हैं। गौरतलब है कि अगस्त महीने में लोक निर्माण मंत्री एच डी रेवन्ना का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्हें बाढ़ पीड़ितों की ओर बिस्कुट के पैकेट फेंकते हुए देखा गया था। तब उनकी भी काफी आलोचना हुई थी।

देशपांडे ने आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छी मंशा और अच्छी भावना के साथ हलियाल के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खेल सामग्री बांटी है और वे मेरे परिवार के सदस्य की तरह हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया ने इसे गलत तरह से पेश किया है।

कर्नाटक : क्लास में पढ़ा रहे थे प्रिंसिपल की 6 लोगों ने की हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।