करणी सेना ने की दिल्ली में तोड़फोड़, DND पर मारपीट के आरोप में 13 गिरफ्तार, 200 के खिलाफ FIR - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करणी सेना ने की दिल्ली में तोड़फोड़, DND पर मारपीट के आरोप में 13 गिरफ्तार, 200 के खिलाफ FIR

NULL

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के विरोध की आग की दस्तक दिल्ली-एनसीआर तक जा पहुंची है। पद्मावत के विरोध में रविवार को कुछ राजपूत संगठनों से जुड़े युवकों ने डीएनडी पर जमकर हंगामा किया व कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की। इस मामले में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 200 लोगों के ख‍िलाफ बलवा और मारपीट के केस दर्ज हुए हैं। इनमें 7 नामजद हैं, जबकि बाकी अज्ञात हैं।

रविवार की शाम को करीब तीन बजे सैकड़ों की संख्या में युवकों की भीड़ बाइक व कार पर सवार होकर नारेबाजी करते हुए डीएनडी पर पहुंचे और टोल बुथ पर जमकर हंगामा किया।

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के DND पर विरोध प्रदर्शन कर रही करणी सेना आम लोगों से भी मारपीट कर रही है। नोएडा एसपी के मुताबिक कर्णी सेना के लोगों ने DND पर विरोध प्रदर्शन किया उत्पात मचाया है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। नोएडा पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही करणी सेना के सदस्यों के खि‍लाफ FIR दर्ज करेगी।

गुरुग्राम, नोएडा से पहले करणी सेना ने गुजरात के एक मल्टीप्लेक्स में तोड़फोड की और फरीदाबाद के एक मॉल में आग लगा दी है। इसके बाद गुजरात के मेहसाण में करणी सेना के सदस्यों द्वारा बस को जला देने का मामला भी सामने आया है। हालांकि गुजरात के थि‍एटर ऐसोसिएशन की ओर से राज्य में फिल्म की स्क्रीनिंग पर बैन लगाने का फैसला लिया गया है, बावजूद इसके इस राज्य में विरोध प्रदर्शन की घटनाएं सामने आ रही हैं।

बता दें सुप्रीम कोर्ट के फिल्म से बैन हटाने के फैसले के बावजूद फिल्म की गुजरात और राजस्थान में स्क्रीनिंग रोक दी गई है। इन दोनों राज्यों के बाद अब इस फिल्म के विरोध में जुटी करणी सेना की विरोध की आग एनसीआर त‍क पहुंच चुकी है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।