कंझावला मामला : पुलिस ने किया एक और बड़ा खुलासा, मामले में 5 नहीं कुल 7 आरोपी शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंझावला मामला : पुलिस ने किया एक और बड़ा खुलासा, मामले में 5 नहीं कुल 7 आरोपी शामिल

दिल्ली के कंझावला केस में पुलिस लगातार नए खुलासे कर रही है। गुरुवार को भी बड़ा खुलासा पुलिस

दिल्ली के कंझावला केस में पुलिस लगातार नए खुलासे कर रही है। गुरुवार को भी बड़ा खुलासा पुलिस ने किया।  सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान पता चला है कि मामले में 5 नहीं कुल 7 आरोपी हैं। पुलिस के मुताबिक, दो और आरोपियों की तलाश की जा रही है। दरअसल दीपक ने पूछताछ में बताया था कि वह कार चला रहा था।  लेकिन जांच में पता चला है कि कार दीपक नहीं अमित चला रहा था।  

कंझावला मामले में एक और बड़ा खुलासा

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कंझावला मामले में पुलिस की 18 टीमें लगी हुई है और सभी पहलुओं पर काम किया जा रहा है।  क्राइम सीन पर विजिट भी हो गई है और अब 5 आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में जो बताया, उसमें विरोध दिखाई दी रह है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी और पूछताछ से पता चला है कि इसमें दो आरोपी और शामिल हैं. उनकी तलाश की जा रही है।हैरान करने वाली बात ये है कि दीपक ने अपने आप को ड्राइवर बताया था  लेकिन अमित गाड़ी चला था। पुलिस का कहना है कि इसके उनके पास सबूत हैं। 

देखा अजय तो पुलिस ने सभी जानकारी आज कॉन्फ्रेंस कर दी जिसमे सबसे बड़ा खुलासा यही हुई है कि मामले में पहले 5 आरोपी देखे जा रहे थे लेकिन अब पुलिस खा कहना है कि मामले में 7 आरोपी शामिल है। पोस्टमॉर्टेम में भी कई बड़े खुलासे हुए साथ ही साथ अब अंजलि कि दोस्त निधि जो उस रात अंजलि के साथ थी उसके बयानों पर भी गौर किया जा रहा है परन्तु निधि का बयान सबूतों से बिकुल दिखाई दे रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।