Kanjhawala Case: अंजलि के परिवार का बड़ा आरोप, कहा- निधि भी इस साजिश में शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kanjhawala Case: अंजलि के परिवार का बड़ा आरोप, कहा- निधि भी इस साजिश में शामिल

दिल्ली के कंझावला में नए साल की रात को हुए हिट-एंड-ड्रैग मामले ने हर किसी को झकजोर कर

दिल्ली के कंझावला में नए साल की रात को हुए हिट-एंड-ड्रैग मामले ने हर किसी को झकजोर कर रख दिया है। 20 वर्षीय लड़की की मौत से हर कोई सहम उठा है। अब इस मामले में हर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। इस केस के बारे में खुलासा करते हुए मृतका की दोस्त और घटना की चश्मदीद निधि ने बताया था कि उस रात अंजलि काफी नशे की हालत में थी। 
मामा ने निधि पर लगाए आरोप 
अब इस मामले में मृतका अंजलि के परिवार की तरफ से भी बड़ा बयान सामने आया है। अंजलि के मामा ने निधि पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि  निधि पहले छिपी हुई थी और अब वह अंजलि के अंतिम संस्कार के बाद बाहर आई है। मृतका के मामा ने कहा कि यह निधि की सोची समझी साजिश है। आखिर घटना के बाद निधि ने इसकी सुचना परिवार या पुलिस को क्यों नहीं दी?उन्होंने कहा कि अंजलि को शराब पीने की आदत नहीं थी। निधि इस मामले में  झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि  निधि के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 दर्ज की जानी चाहिए। 
इसके अलावा अंजलि के मामा ने कहा कि इस वारदात में शामिल पांचो आरोपियों को मौत की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने ये सारी बातें एएनआई से सुल्तानपुरी स्टेशन हाउस ऑफिसर के बाद कहीं। 
बता दें कि निधि ने अपने बयान में कहा था कि अंजलि नशे की हालत में भी स्कूटी चलाने की जिद्द कर रही थी। उसने कहा था कि हादसे को देख वह काफी सहम गई थी। इसलिए उसने इस बारे में किसी को कुछ भी नहीं बताया। निधि ने अंजलि पर नशे की हालत में स्कूटी चलाने का आरोप लगाया था। 
निधि की दोस्ती पर उठे सवाल 
इस केस में मृतिका की मां ने निधि पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वह निधि के बारे में कुछ भी नहीं जानती हैं, ना ही मैंने कभी अपनी बेटी को शराब पीते देखा है और वह भी कभी नशे की हालत  आई। उन्होंने निधि की दोस्ती पर  उठाते हुए  कहा कि हादसे के वक्त उसने उसे कैसे छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि निधि की इसमें कोई साजिश है। वह जरूर इसमें मिली हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।