बीजेपी में जाने को लेकर कमलनाथ ने दी अपनी प्रतिक्रिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीजेपी में जाने को लेकर कमलनाथ ने दी अपनी प्रतिक्रिया

कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की लगातार अटकलों के बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि अगर ऐसा कुछ हुआ, तो वे सबसे पहले मीडियाकर्मियों को ही इसकी सूचना देंगे। आज दोपहर नयी दिल्ली पहुंचे श्री कमलनाथ ने इस संबंध में संवाददाताओं के सवालों के उत्तर में मुस्कुराते हुए कहा कि आप लोग (मीडियाकर्मी) इस विषय पर इतने उत्साहित क्यों हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ होगा, तो वे सबसे पहले मीडियाकर्मियों को ही इस बारे में सूचना देंगे।

  • विकास के मुद्दों पर समझौता नहीं
  • भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगातार
  • सबसे पहले मीडियाकर्मियों को खबर

अचानक दिल्ली प्रवास

kamal nath kamal

उन्होंने कहा कि वे इतने उत्साहित नहीं हो रहे, जितने मीडियाकर्मी हो रहे हैं, इस तरफ या उस तरफ, ऐसा कुछ भी होगा, तो सबसे पहले मीडियाकर्मियों को खबर देंगे। कमलनाथ पिछले कुछ दिन से छिंदवाड़ में थे, लेकिन आज उनके छिंदवाड़ से पहले भोपाल और फिर अचानक दिल्ली प्रवास ने उनके भाजपा में जाने की अटकलों को और बल दे दिया है। उनके और उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ के आगामी दो दिन में भारतीय जनता पार्टी अधिवेशन के बाद भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगातार सामने आ रही हैं।

कांग्रेस के संरक्षक के रूप में हमेशा काम किया

kaml nath singh

इसी बीच श्री कमलनाथ के कट्टर समर्थक कहे जाने वाले मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता सय्यद जफर ने आज दोपहर अपनी एक्स पोस्ट में कहा,‘‘कमलनाथ जी का आगामी निर्णय छिंदवाड़ के विकास और राष्ट्र के निर्माण के साथ राष्ट्र हित में होगा। कमलनाथ जी ने कांग्रेस के संरक्षक के रूप में हमेशा काम किया। इंदिरा गांधी, संजय गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी सभी के खराब वक्त के दौर में महत्वपूर्ण साथी रहे हैं श्री कमलनाथ जी।‘‘ श्री जफर ने कहा कि हनुमान भक्त श्री कमलनाथ ने 45 साल से अधिक कांग्रेस में सेवा देने के बावजूद भी कभी भी धार्मिक राष्ट्रवाद और विकास के मुद्दों पर समझौता नहीं किया। उन्होंने हमेशा दलगत राजनीति से उठकर जिला प्रदेश और देश के विकास में सहयोग प्रदान किया।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।