नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के तीसरे चरण में बनकर तैयार हुई कालकाजी-जनकपुरी वेस्ट (मजेंटा) लाइन जल्द खुलने वाली है। सूत्रों की मानें तो आगामी 15 अप्रैल के आस पास मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरस) इस लाइन का निरीक्षण शुरू कर सकते हैं। वे करीब तीन दिनों तक इस लाइन का सुरक्षा निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे डीएमआरसी को इस लाइन पर कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने के संबंध में एनओसी जारी कर देंगे।
सूत्रों का कहना है कि अप्रैल के अंत तक कालकाजी-जनकपुरी वेस्ट लाइन यात्रियों के लिए खोल दी जाएगी। अभी तक इस लाइन पर डीएमआरसी का निरीक्षण परिचालन (ट्रायल रन) चल रहा था जो सफल रहा है। साथ ही डीएमआरसी ने इस लाइन पर सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर, सिग्नलिंग और अन्य काम भी पूरा कर लिया है।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।