कनॉट प्लेस में ज्वाइंट सीपी ने स्टाफ के साथ की फुट पेट्रोलिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कनॉट प्लेस में ज्वाइंट सीपी ने स्टाफ के साथ की फुट पेट्रोलिंग

दिल्ली पुलिस कमिशनर अमूल्य पटनायक ने पिछले दिनों सीनियर ऑफिसरों के साथ हुई बैठक में उन्हें सख्त निर्देश

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस कमिशनर अमूल्य पटनायक ने पिछले दिनों सीनियर ऑफिसरों के साथ हुई बैठक में उन्हें सख्त निर्देश दिए थे कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न रहे। यही वजह है कि दिल्ली के बॉर्डर से लेकर लाल किला, संसद, वीवीआईपी जॉन, बड़े बाजार, एयरपोर्ट, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, मेट्रो व बड़े धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 
खुद रेंज के ज्वाइंट सीपी व डीसीपी फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार शाम ज्वाइंट सीपी न्यू दिल्ली आनदं मोहन ने डीसीपी-2 ईश सिंघल, एसीपी अखिलेश्वर स्वरूप यादव, एसएचओ कनॉट प्लेस विनोद नारंग के साथ दिल्ली के दिलन कनॉट प्लेस इलाके में फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लिया। 
बाजार, धार्मिक स्थल के अलावा मेट्रो स्टेशन में जाकर वहां भी सुरक्षा का जाएजा लेते हुए इसे और बेहतर करने के निर्देश भी दिए। पुलिस की अलग-अलग टीमें सीआईएसएफ के जवानों के साथ अलग-अलग जगह फुट पेट्रोलिंग करते हुए नजर आईं। इस विशेष जांच अभियान में सीआईएसएफ की डॉग स्क्वायड टीम भी शामिल थी।
लोगों को किया जागरूक 
अगर आम लोग दिल्ली पुलिस की आंख-कान बन जाएं तो असामाजिक तत्वों से जल्दी निपटा जा सकता है। एसएचओ विनोद नारंग ने जनपथ, पालिका बाजार व आस-पास फुटपाथ पर लगने वाले बाजार में लोगों को जागरूक किया। उन्हें बताया कि वे दिल्ली पुलिस की आईज एंड ईयर स्कीम से जुड़ें, सीसीटीवी को दुरुस्त रखें। संदिग्ध लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
वाहनों पर पैनी नजर
पुलिस पार्किंग में खड़े वाहनों पर भी नजर रखे हुए है। पुलिस ने पार्किंग अटेंडेंट्स को भी अलर्ट किया है कि अगर कोई संदिग्ध वाहन दिखे या फिर पार्किंग में कोई वाहन कई दिनों से खड़ा हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पार्किंग में कैमरे चालू रखें और कैमरों के लेंस भी साफ कर लें। ऐसा न हो कि उन पर धूल जमी हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।