Jodhpur Crime: सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jodhpur Crime: सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालिवुड के किंग सलमान खान को बीते कुछ समय से धमकी मिल रही थी । जिसको देखते हुए

बालिवुड के किंग सलमान खान को बीते कुछ समय से धमकी मिल रही थी । जिसको देखते हुए सलमान की सुरक्षा भी बड़ा दी गई है । इन सबके बीच सलमान खाम को धमकी देने के मामले में  मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी धाकड़ राम विश्नोई को जोधपुर से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस और लूणी थाना पुलिस ने मिलकर ये कार्रवाई की है।
 ई-मेल के जरिए  दी थी धमकी 1679833012 email
आरोपी धाकड़ राम ही ने ई-मेल के जरिए सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस राम विश्नोई को मुंबई ले गई है। आपको बता दें  धाकड़ राम विश्नोई पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला के पिता को भी धमकी देने का आरोप है। बीते दिनों  सलमान खान को मिल रही धमकियों के बाद पुलिस ने सुरक्षा को और मजबूत किया था।
लारेंश बिश्ननोई सलमान खान को देता रहा है धमकी 1679833202 lkll
वैसे तो सलमान खान को लारेंश बिश्ननोई काफी समय से जान से मारने की धमकी देता रहा है हाल ही में मीडिया के सामने लारेंस बि्शनोई ने बताया की सलमान खान  को वो जान से मरवाना चाहता है जब लारेंस से  जान से मारने की वजह पूछी गई तो उसने बताया कि सलमान खान ने काले हिरण को मारा था। हिरण की बिश्ननोई समाज पूजा करता है सलमान ने बिश्ननोई  समाज का अपमान किया है इसलिए मैं  चाहता हूं सलमान जहां मै कहता हूं उस मंदिर में जाकर माफी मांग लेते उसे मै माफ कर दूंगा। लेकिन माफी नहीं मागी तो जो होगा वो देख लेना । बता दें ये वही लारेंस है जिसपर सिद्दू मूसेवाला को मरवाने का आरोप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।