दिल्ली में छात्रावास शुल्क बढ़ाने के विरोध में सड़को पर उतरे जेएनयू छात्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में छात्रावास शुल्क बढ़ाने के विरोध में सड़को पर उतरे जेएनयू छात्र

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रावास शुल्क बढ़ाए जाने का विरोध कर रहे छात्रों के समर्थन में बड़ी संख्या

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रावास शुल्क बढ़ाए जाने का विरोध कर रहे छात्रों के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग शनिवार को दिल्ली की सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों में शिक्षक, छात्र, जेएनयू के पूर्व छात्र और नागरिक समाज के सदस्य शामिल रहे। उन्होंने मंडी हाउस से मार्च शुरू किया और विश्वविद्यालय प्रशासन से शुल्क वृद्धि वापस लेने तथा सरकार से ‘‘सभी के लिए शिक्षा किफायती बनाने’’ की मांग करते हुए नारे लगाए। 

उद्धव ठाकरे बोले- महाराष्ट्र में हुआ है ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, जनता देगी इसका करारा जवाब

यह पहला मौका है जब सप्ताहभर से चल रहे छात्रों के विरोध प्रदर्शन में नागरिक समाज के सदस्यों ने भाग लिया है। प्रदर्शनकारी मंडी हाउस क्षेत्र में एकत्र हुए और उन्होंने पुलिस तैनाती के बीच मार्च करते हुए संसद की ओर बढ़ने की कोशिश की। एसएफआई, केवाईएस, एआईएसएफ और एनएसयूआई सहित कई छात्र दलों के सदस्यों ने बड़ी संख्या में इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। राष्ट्रीय जनता दल और दलित समूह भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।