दिल्ली दंगे : जेएनयू की छात्रा और पिंजरा तोड़ की सदस्य देवांगना कलिता की जमानत याचिका खारिज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली दंगे : जेएनयू की छात्रा और पिंजरा तोड़ की सदस्य देवांगना कलिता की जमानत याचिका खारिज

दिल्ली की एक अदालत ने पिंजरा तोड़ की सदस्य और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की छात्रा देवांगना कलिता

दिल्ली की एक अदालत ने पिंजरा तोड़ की सदस्य और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की छात्रा देवांगना कलिता की जमानत याचिका खारिज कर दी है। देवांगना पर उत्तरपूर्वी दिल्ली में फरवरी में हुई सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में आतंकवाद निरोधक कठोर कानून, यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत ने कहा कि मामले में संरक्षित गवाहों के बयान कलिता सहित कई आरोपियों की सीएए विरोधी प्रदर्शन स्थल पर गतिविधियां आयोजित करने में भूमिका दर्शाते हैं। ये गतिविधियां ‘‘षड्यंत्र’’ के तहत की गई थीं ताकि दंगे भड़काए जा सकें। 
न्यायाधीश ने 28 अगस्त को पारित आदेश में कहा, ‘‘आरोपियों ने योजना बनाकर चक्का जाम किया जिससे योजना के तहत दंगे भड़काए जा सकें। बयान स्पष्ट रूप से आरोपी देवांगना (कलिता) और अन्य सह आरोपियों की भूमिका की तरफ इशारा करते हैं और षड्यंत्र के तहत उन्होंने विभिन्न गतिविधियों को अंजाम दिया।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी देवांगना एवं अन्य आरोपियों की भूमिका के बारे में गवाहों के बयानों और विभिन्न बयानों में उनके आचरण सामने आने के मद्देनजर मुझे यह कहते हुए संकोच नहीं हो रहा है कि आरोपियों के खिलाफ लगे आरोप प्रथमदृष्ट्या सत्य हैं।’’ 
विशेष अभियोजक अमित प्रसाद ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि कानून का विरोध करने की स्वतंत्रता है लेकिन हिंसक प्रदर्शन और षड्यंत्र की अनुमति नहीं है। कलिता की तरफ से पेश हुए वकील ने अदालत से कहा कि चूंकि कोई षड्यंत्र नहीं था इसलिए जमानत के कड़े प्रावधान लागू नहीं करने चाहिए और मामले में गलत तरीके से अवैध गतिविधियां (निवारण) कानून लगाया गया है। उन्होंने दावा किया कि अभियोजन उसके खिलाफ प्रथमदृष्ट्या कोई मामला प्रस्तुत करने में विफल रहा है। 
उत्तरपूर्वी दिल्ली में हिंसा के सिलसिले में कलीता को 23 मई को गिरफ्तार किया गया था। पिंजरा तोड़ का गठन 2015 में किया गया था जिसका उद्देश्य महिला विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल एवं पेइंग गेस्ट में पाबंदियां सीमित की जाएं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।