देवभूमि को डिजिटल देवभूमि बनायेगी जियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देवभूमि को डिजिटल देवभूमि बनायेगी जियो

जियो इस देवभूमि को डिजिटल देवभूमि बनाने के लिये प्रतिबद्ध है, जहां प्रत्येक व्यक्ति की पहुंच उच्च गुणवत्ता

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने उत्तराखंड को निवेश के लिहाज से आकर्षक बताते हुये आज कहा कि उनकी कंपनी यहां पर्यावरण के अनुकूल उद्योगों, पर्यटन और कारोबार को बढावा देगी, जिससे प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बेहतरी आयेगी। उत्तराखंड में चार हजार करोड़ रुपये का निवेश करने के बाद अब रिलायंस जियो अगले दो साल में उत्तराखंड के 2,385 से अधिक स्कूलों को उच्च गति इंटरनेट से जोड़ेगा। इसका उद्देश्य उत्तराखंड को ‘डिजिटल देवभूमि’ बनाना है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने यह बात उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट के दौरान कही। श्री अंबानी ने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक संसाधनों से भरा पूरा है। हरे-भरे जंगल, खूबसूरत घाटियां, नदियां, झरने और बर्फ से ढंकी हिमालय की चोटियों के अलावा यहां के कर्मठ और सुसंस्कृत लोग इसे पर्यावरण के अनुकूल उद्योगों के योज्ञ बनाते हैं। इस राज्य में रिलायंस ने गत कुछ वर्षों में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है और यहां वृहद स्तर पर रोजगार का सृजन किया है।

समिट स्थल कूच करते कांग्रेसी गिरफ्तार

रिलायंस जियो इस देवभूमि को डिजिटल देवभूमि बनाने के लिये प्रतिबद्ध है, जहां प्रत्येक व्यक्ति की पहुंच उच्च गुणवत्ता वाली कनेक्टिविटी और डिजिटल सेवाओं तक होगी। रिलायंस के यहां 100 से अधिक रिटेल स्टोर हैं और आने वाले समय में इसे बढाने की योजना है। इससे यहां के लोगों की अतिरिक्त आय बढ़गी और रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि इस देवभूमि में आध्यात्मिक संपत्ति के साथ-साथ आर्थिक विकास और सुख समृद्धि भी बढ़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।