झारखंड : बरामद हुए हजारों सिम कार्ड, उन्माद और ठगी के लिए हो रहा था इस्तेमाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

झारखंड : बरामद हुए हजारों सिम कार्ड, उन्माद और ठगी के लिए हो रहा था इस्तेमाल

सिम बॉक्स की मदद से कॉल को बायपास किया जाता है। कोई कॉल इंटरकनेक्ट प्रोवाइडर से होकर पीएलआईएमए

झारखंड पुलिस की विशेष शाखा, एटीएस, साइबर थाना और रांची पुलिस की टीम ने मंगलवार शाम से देर रात तक रांची के दो ठिकानों पर छापेमारी करते हुए सिम बॉक्स व हजारों सिम कार्ड बरामद किए। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, देश भर में मैसेज वायरल कर धार्मिक उन्माद फैलाने से लेकर कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी करने में सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा था।

एसएसपी अनीश गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि एटीएस की कार्रवाई में इस गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। सिम बॉक्स के संचालकों की तलाश इंटरपोल को भी है। जांच में यह पता चला है कि एक ही व्यक्ति के नाम पर एक मोबाइल प्राइवेट कंपनी के 10 हजार पोस्टपेड कनेक्शन जारी किए गए थे। हिरासत में लिए गए लोगों का मुख्य सरगना दिल्ली से इस पूरे नेटवर्क को संचालित करता था।

इस सिम बॉक्स से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अरब देशों में बातचीत की जाती थी और मैसेज भेजे जाते थे। रांची में 10 हज़ार सिम कार्ड का सिम बॉक्स बरामद हुआ है। वहां से एक साथ 50 हज़ार लोगों को मैसेज भेजे जा सकते थे। इसका उपयोग धार्मिक उन्माद फैलाने में भी लाए जा सकते थे। फिलहाल एटीएस इस मामले में हिरासत में लिए गए लोगों से पुछताछ कर रही है। एसएसपी ने यह स्वीकार किया है कि 77 साइबर अपराधियों के एक बड़े गिरोह पर शिकंजा कसा जा रहा है। अभी भी छापेमारी जारी है।

सिम बॉक्स की मदद से कॉल को बायपास किया जाता है। कोई कॉल इंटरकनेक्ट प्रोवाइडर से होकर पीएलआईएमए (पब्लिक लैंड मोबाइल नेटवर्क) इंटरनेशनल गेटवे पर जाता है। फिर वहां से इंटरनेशनल कॉल को सिम बॉक्स की मदद से लोकल कॉल में कन्वर्ट कर दिया जाता है। कॉल कन्वर्ट करने का फायदा ये होता है कि मार्केट रेट पर कॉल चार्ज न लगकर लोकल कॉल का चार्ज लगता है। सिम बॉक्स से एक साथ कई जगह मैसेज भी भेजे जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।