नई दिल्ली : प्रदेश भाजपा कार्यालय में विधानसभा चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, सह प्रभारी हरदीप सिंह पुरी और नित्यानंद राय ने चार अलग-अलग जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, प्रदेश महामंत्री राजेश भाटिया, सांसद व केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और सांसद प्रवेश वर्मा भी मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों के साथ सबसे पहले पश्चिमी जिले की बैठक शुरू हुयी। इस मौके पर सांसद और जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री भी मौजूद रहे। खासबात यह रही कि विधानसभा चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने सभी से बारी-बारी से उनका परिचय जाना और दिल्ली में पार्टी को विधानसभा चुनाव विजय बनाने के विषय में सुझाव मांगे।
पश्चिमी जिले के बाद नजफगढ़, चांदनी चौक और केशवपुरम जिले के साथ बैठक की गई। सुबह दस बजे से शुरू हुई बैठक रात आठ बजे तक अलग-अलग समय पर आयोजित होकर संपन्न हो गई। सूत्रों की माने तो मौके पर आए पदाधिकारियों ने यह भी शिकायत रखी कि पार्टी चुनाव मोड में नहीं है तो कुछ ने शिकायत दर्ज कराने के मकसद से भी अपनी बात रखनी चाही।
वहीं कुछ पदाधिकारियों ने बैठक संपन्न होने पर कहा कि वे निजी तौर पर प्रभारी और सह प्रभारियों से मिलकर अपनी बात उनके समक्ष रखना चाहते हैं। इस पर उन्हें जवाब मिला कि जल्द ही सभी के नंबर सार्वजनिक हो जाएंगे और संभवतः सभी को अपनी-अपनी बात उनके सामने रखने का मौका दिया जाएगा।