जनता कांग्रेस-बसपा गठबंधन में सीपीआई शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जनता कांग्रेस-बसपा गठबंधन में सीपीआई शामिल

सीपीआई के भी शामिल होने से ताकत दुगुनी हो गयी है। सीपीआई को महागठबंधन में दो सीटे दी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस एवं बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन में कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (सीपीआई) भी शामिल हो गई। जनता कांग्रेस बसपा गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजीत जोगी ने यहां प्रेस कान्फ्रेंस में सीपीआई एवं बसपा नेताओं की मौजूदगी में यह ऐलान किया। जोगी ने कहा कि बहन मायावती के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में बने महागठबंधन में सीपीआई के भी शामिल होने से ताकत दुगुनी हो गयी है। सीपीआई को महागठबंधन में दो सीटे दी गई है। ये दोनो सीटे बसपा को गठबंधन में मिली थी।

गठबंधन में 55 सीटों पर जनता कांग्रेस एवं 35 सीटो पर बसपा को लड़ना था। अब बसपा 33 सीटो पर ही उम्मीदवार उतारेंगी। उन्होंने बताया कि बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा और कोंटा विधानसभा सीटों में सीपीआई के प्रत्याशी महागठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी होंगे। उन्होने बताया कि दंतेवाड़ और कोंटा सीटों पर सीपीआई की शुरू से ही बहुत मजबूत पकड़ रही है।

अविभाजित मध्यप्रदेश के समय 1990 और 1993 के चुनावों में इन दोनों सीटों पर सीपीआई ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद 1998 के विधानसभा चुनावों में इन दोनों सीटों पर सीपीआई के प्रत्याक्षी द्वितीय स्थान पर रहे। जोगी ने बताया कि पृथक छत्तीसगढ़ का निर्माण होने के बाद 2003 में हुए पहले विधानसभा चुनावों में भी इन दोनों सीटों पर सीपीआई द्वितीय स्थान पर रही।

2008 के विधानसभा चुनावों में दंतेवाड़ा में सीपीआई के प्रत्याक्षी द्वितीय स्थान पर रहे जबकि कांग्रेस तृतीय स्थान पर थी। वहीं 2008 में कोंटा में बहुत ही नजदीकी मुकाबले में सीपीआई के प्रत्याशी मात्र 879 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार से हारे। 2013 के चुनावों में दोनों सीटों पर सीपीआई के प्रत्याक्षी तृतीय स्थान पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।