UP में मदरसों की शिक्षा व्यवस्था के सर्वे के खिलाफ जमीयत ने दिल्ली में बुलाई बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP में मदरसों की शिक्षा व्यवस्था के सर्वे के खिलाफ जमीयत ने दिल्ली में बुलाई बैठक

यूपी सरकार के मदरसों की शिक्षा व्यवस्था के सर्वे के विरोध में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में मदरसों की शिक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारियों को सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। यूपी सरकार के इस आदेश के विरोध में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। 
बैठक में उत्तर प्रदेश के बड़े मदरसों से जुड़े लोग शामिल होंगे, ये सभी लोग गैर सरकारी इमदाद से मदरसे चलाने वाले हैं। सरकारी ऐलान के बाद महमूद मदनी के साथ आज होने वाली बैठक के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। जानकारी के अनुसार, यह बैठक जमीयत के दिल्ली कार्यलय में चल रही है और 1 बजे के करीब जमीयत प्रेस वार्ता भी करेगी। 
1662444071 madarsa
दरअसल, यूपी में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे होगा और उसके बाद रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी जाएगी। सर्वे टीम में एसडीएम, बीएसए और जिला अल्पसंख्यक अधिकारी शामिल रहेंगे। टीम अपने सर्वे के बाद रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेंगे और एसडीएम या अपर जिलाधिकारी से मिली रिपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद ही जिलाधिकारी रिपोर्ट को आगे शासन के पास भेजेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।