तलाक के 9 साल बाद पत्नी के घर पंहुचा AIMIM का पूर्व नेता, दोस्त के साथ हलाला के लिए बनाया दवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तलाक के 9 साल बाद पत्नी के घर पंहुचा AIMIM का पूर्व नेता, दोस्त के साथ हलाला के लिए बनाया दवाब

9 साल पहले अपनी पत्नी से तलाक ले चुका शख्स अपने दोस्त को लेकर पूर्व पत्नी के घर

देश में तीन तलाक और निकाह हलाला के खिलाफ सख्त कानून के बावजूद भी इस तरह के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जामिया नगर इलाके से हलाला का एक मामला सामने आया है। यहां 9 साल पहले अपनी पत्नी से तलाक ले चुका शख्स अपने दोस्त को लेकर पूर्व पत्नी के घर पहुंच गया और उसपर हलाला करने का दबाव बनाने लगा।
जानकारी के मुताबिक, महिला इस मामले में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर चुकी है। याचिका में महिला ने पति द्वारा दोस्त से हलाला कराने का प्रयास, दुष्कर्म की कोशिश और मारपीट का इल्जाम लगाया गया है। जामिया नगर निवासी महिला की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़, अपराधिक साज़िश का केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 
1631602902 halala
एफआईआर के मुताबिक पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने बच्चे के साथ जामिया नगर इलाके में रहती है। 2012 में रियाजुद्दीन नाम के एक शख्स से उसकी शादी हुई थी। लेकिन बाद में उसने महिला को तीन तलाक कहते हुए तलाक दे दिया। अब करीब 9 साल बाद दोबारा रियाजुद्दीन अपने दोस्त के साथ पीड़ित महिला के घर पहुंचा और उससे हलाला कर दोबारा निकाह करने के लिए दबाव बनाने लगा।
महिला के मुताबिक, आरोपी रियाजुद्दीन ने कहा कि पीड़िता उसके दोस्त के साथ हलाला कर ले तो वह उससे दोबारा निकाह कर लेगा। आरोप ये भी है कि इसका विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता के कपड़े फाड़ दिए और मारपीट की, इसके अलावा रेप करने की भी कोशिश की गई। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी जुटने लगे तो दोनों आरोपी भाग गए।
महिला का कहना है कि रियाजुद्दीन खान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMMI) उत्तर प्रदेश का सचिव है। जबकि आरोपी का कहना है कि उसने एक हफ्ते पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उसने कहा कि महिला गलत आरोप लगाकर उसका राजनीतिक करियर खराब करना चाहती है और उससे पैसे एंठना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।