भारत-सऊदी अरब संयुक्त आयोग बैठक में हिस्सा लेंगे जेटली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत-सऊदी अरब संयुक्त आयोग बैठक में हिस्सा लेंगे जेटली

NULL

नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली 18 और 19 फरवरी को भारत-सऊदी अरब संयुक्त आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे। वित्त मंत्रालय ने आज बताया कि बैठक सऊदी अरब के रियाद में होगी। श्री जेटली के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी बैठक के लिए आज रात रवाना हो रहा है।

वित्त मंत्री रविवार को सऊदी अरब के अपने समकक्ष के साथ‘सऊदी-भारत कारोबार परिषद्’की बैठक की शुरुआत करेंगे। उसी दिन वह रियाद के पास जनद्रिया में सऊदी नेशनल हेरिटेज एंड कल्चरल फेस्टिवल में ‘इंडिया पैवेलियन’ भी जायेंगे। सोमवार को श्री जेटली सऊदी के व्यापार एवं निवेश मंत्री माजिद अल-कसाबी से भेंट कर द्विपक्षीय मुद्दों पर बात करेंगे। दो दिवसीय यात्रा के दौरान वह सऊदी अरब के कई अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों से भी मिलेंगे। वह सोमवार शाम वहाँ से स्वदेश लौटेंगे।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।