जहांगीरपुरी हिंसा : पुलिस ने 3 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, CCTV और बयानों के आधार पर हुई कार्रवाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जहांगीरपुरी हिंसा : पुलिस ने 3 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, CCTV और बयानों के आधार पर हुई कार्रवाई

दिल्ली में पिछले माह हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा के दौरान हुए साम्प्रदायिक हिंसा के मामले

दिल्ली में पिछले माह हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा के दौरान हुए साम्प्रदायिक हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में अभी तक तीन नाबालिगों समेत 36 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि जहीर खान उर्फ जलील (48) और अनाबुल उर्फ शेख (32) को शुक्रवार को जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किया गया जबकि तीसरे आरोपी तबरेज (40) को शनिवार को उसी इलाके से गिरफ्तार किया गया। हिंसा वाले दिन से ही जाहिर खान और अनाबुल फरार थे।
बार-बार अपना स्थान बदल रहे थे आरोपी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, उनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर की गयी, जिन्होंने आरोप लगाया कि दोनों हिंसा में शामिल थे। दोनों आरोपियों ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था और बार-बार अपना स्थान बदल रहे थे। जब वे जहांगीरपुरी में अपने घर लौटे तो उन्हें पकड़ लिया गया। अधिकारी ने बताया कि, जलील को सीसीटीवी फुटेज में पिस्तौल दिखाते हुए देखा गया था और इसकी जांच की जाएगी कि क्या उसने गोली चलायी थी। अनाबुल झड़पों में शामिल था। पुलिस ने दावा किया कि तबरेज भी हिंसा में शामिल था।

1651918157 police

तकनीकी साक्ष्य और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर की गई है गिरफ्तारी : पुलिस
पुलिस ने दावा किया कि ये गिरफ्तारियां तकनीकी साक्ष्य और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर की गयी हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई एक शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गयी थी, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय नागरिक घायल हो गये थे। हिंसा के कुछ दिनों बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखकर मामले में मुख्य आरोपी के खिलाफ धन शोधन के आरोपों की जांच करने का अनुरोध किया। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की धाराएं लगायी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।