जहांगीरपुरी हिंसा : अंसार के खिलाफ ED ने कसा शिकंजा, मनी लॉन्डरिंग का दर्ज किया मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जहांगीरपुरी हिंसा : अंसार के खिलाफ ED ने कसा शिकंजा, मनी लॉन्डरिंग का दर्ज किया मामला

जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार समेत विभिन्न संदिग्धों के खिलाफ ईडी (प्रवर्तन निदेशालय)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार समेत विभिन्न संदिग्धों के खिलाफ ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने धन शोधन का एक मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। संघीय एजेंसी ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की है। ईडी की ईसीआईआर पुलिस की प्राथमिकी के समान होती है। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने हाल में ईडी को पत्र लिखकर धन शोधन की जांच करने का अनुरोध किया था। उन्होंने मामले में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों द्वारा प्राप्त किए गए प्रारंभिक तथ्यों और उनके द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी का हवाला दिया था। इसके अलावा दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने शुक्रवार को रोहिणी स्थित क्राइम ब्रांच के ऑफिस में अंसार से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की थी।  
अंसार के कई बैंक खातों में रुपये हैं और उसके पास कई संपत्ति भी हैं : पुलिस
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस में दर्ज इन शिकायतों के बाद ईडी ने मामला दर्ज किया है। जहांगीरपुरी में बीते शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गया था। पुलिस के अनुसार, हिंसा के दौरान पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई और कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, जहांगीरपुरी के बी-ब्लॉक का रहने वाला अंसार (35) हिंसा की घटना का कथित मुख्य साजिशकर्ता है। पुलिस ने कहा कि शुरूआती जांच के दौरान यह सामने आया है कि अंसार के कई बैंक खातों में रुपये हैं और उसके पास कई संपत्ति भी हैं, जिन्हें कथित तौर पर जुआ की रकम से खरीदा गया।

1650701119 cp delhi

अब तक 25 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
ईडी सभी आरोपियों से पूछताछ कर सकती है और उनके वित्तीय लेनदेन की जांच कर सकती है। उसे धन शोधन की जांच के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा उनकी संपत्ति कुर्क करने का भी अधिकार है। अभी तक, पुलिस ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो नाबालिगों को भी पकड़ा गया है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है। अंसार समेत पांच आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) की सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, शोभायात्रा में भाग लेने वाले लोगों के साथ अंसार की कथित तौर पर बहस हुई थी, जिससे विवाद पैदा हो गया और उसके बाद पथराव हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।