जबलपुर : राहुल गांधी ने नर्मदा की पूजा-अर्चना के बाद किया रोड शो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जबलपुर : राहुल गांधी ने नर्मदा की पूजा-अर्चना के बाद किया रोड शो

NULL

जबलपुर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को मध्यप्रदेश की पवित्र नदी नर्मदा की पूजा-अर्चना करने के बाद यहां अपना आठ किलोमीटर का रोड शो शुरू किया। जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे पर विमान से पहुंचने के बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से नर्मदा नदी के तट स्थित उमा घाट गये और वहां पर ‘जय नर्मदे’ के नारों के बीच मां नर्मदा की आरती की।

उमा घाट का नाम केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के नाम पर रखा गया है। पूजा करने के बाद राहुल ने वहां मौजूद एक लड़की को उपहार दिया, जबकि उनके साथ चल रहे एक व्यक्ति ने उस लड़की को सम्मान स्वरूप एक लिफाफा दिया। नर्मदा को पवित्र नदी माना जाता है और लाखों भक्त इसकी परिक्रमा करते हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी के साथ कुछ महीने पहले इस नदी की परिक्रमा कर चुके हैं। इसके बाद राहुल ने अब्दुल हमीद चौक से रोड शो शुरू किया। आठ किलोमीटर लम्बा रोड शो मार्ग पूरी तरह बैनर-पोस्टरों से पटा हुआ है। स्वागत से लिए 100 से अधिक मंच लगाए गए हैं।

उनका रोड शो तीन विधानसभा क्षेत्रों जबलपुर पश्चिम, जबलपुर उत्तर-मध्य एवं जबलपुर पूर्व (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित) को कवर करेगा। इनमें से वर्तमान में दो सीटें भाजपा एवं एक कांग्रेस के पास है। कांग्रेस अध्यक्ष का रोड शो शाम को जबलपुर के मुस्लिम बहुल इलाके रद्दी चौक पर लोगों को संबोधन के बाद खत्म होगा। मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और इसलिए राहुल की राजनीतिक यात्रा इस समय ‘साफ्ट हिन्दुत्व’ के साथ-साथ ‘भक्ति मार्ग’ पर चल रही है।

पार्टी ने यहां रोड शो मार्ग पर लगे पोस्टरों में उन्हें ‘नर्मदा भक्त’ के रूप में दिखाया गया है। इससे पहले जब राहुल ने 17 सितंबर को भोपाल से रैली की थी, तब कैलाश मानसरोवर की यात्रा से लौट कर आए राहुल पोस्टरों में ‘शिवभक्त’ के रूप में नजर आए थे। इसके बाद जब वह 27-28 सितंबर को रीवा एवं सतना जिलों में चुनाव प्रचार की शुरूआत करने के लिए चित्रकूट पहुंचे तो वहां उनका ‘राम भक्त’ का पोस्टर सामने आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।