इन दिनों देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 31 जुलाई से 3 अगस्त तक दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 3 अगस्त तक। वहीं, 31 जुलाई को बिहार, झारखंड और ओडिशा में भारी बारिश की आशंका है।
दिल्ली में कई जगहों पर हल्की बारिश
बीते कुछ में दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया था लेकिन अब फिर से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली-एनसीआर में अगस्त के पहले पांच से छह दिनों तक बारिश होने की बहुत कम संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगस्त में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। हालांकि आज यानी सोमवार को दिल्ली में कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, असम, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हुई। राजस्थान को लेकर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कई इलाकों में बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।
बिजली गिरने की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी
वहीं, मौसम विभाग ने अगले 4 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है। सोमवार 31 जुलाई और मंगलवार 1 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं प्रदेश में 4 अगस्त तक मानसून सक्रिय रहेगा।
सोमवार (31 जुलाई) को उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है । मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर, पौडी, पिथौरागढ और चंपावत जिलों के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में उमस भरी गर्मी के बाद लोगों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। देहरादून में भारी बारिश के बाद धूप निकलने से तापमान बढ़ गया है।