'पत्र का जवाब देने की बात को मुद्दा बनाना गलत' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘पत्र का जवाब देने की बात को मुद्दा बनाना गलत’

NULL

नई दिल्ली : मॉडल जेसिका लाल हत्याकांड में तिहाड़ जेल में बंद कैदी मनु शर्मा के संबंध में तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा सबरीना लाल से ली गई राय अब चर्चा का विषय बन गई है। जेल प्रशासन को पत्र का जवाब देने की बात सार्वजनिक होने से सबरीना काफी आहत हैं। मॉडल जेसिका लाल हत्याकांड में मनु शर्मा तिहाड़ जेल में बंद है और उम्रकैद की सजा काट रहा है। मनु के जेल में 15 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं और जेल प्रशासन भी उसकी रिहाई के लगभग पक्ष में है। ऐसा जेल में चाल-चलन और सही व्यवहार के कारण है।

इसी सिलसिले में करीब डेढ़ माह पूर्व जेसिका लाल की बहन सबरीना लाल को तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से लिखित पत्र भेजा गया। पत्र के माध्यम से उनका पक्ष जाना गया कि यदि मनु शर्मा को जेल से रिहा कर दिया जाता है और तो उनकी क्या राय होगी? इस पर सबरीना ने अपनी ओर से सहमति जताते हुए पत्र का जवाब दे दिया कि उन्हें मनु के जेल से छोड़े जाने पर कोई आपत्ति नहीं होगी।

पंजाब केसरी से फोन पर हुई बातचीत में सबरीना ने बताया कि उनकी बहन की हत्या को 19 साल पूरे होने जा रहे हैं। इतने लंबे समय में वह बहन को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ते-लड़ते अब अकेली रह गई हैं और वह इस दुखद हादसे से बाहर निकलना चाहती हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। बकौल सबरीना, ‘ मुझसे जेल प्रशासन ने राय मांगी और मैंने अपना पक्ष बता दिया, लेकिन मुझे इस बात पर हैरानी है कि मेरे जवाब को डिबेट बना दिया गया।

बहन जेसिका की हत्या के बाद पूरे परिवार ने काफी दिक्कतों का सामना किया, मैं अब इससे बाहर आना चाहती हूं। यह भी देखने वाली बात है कि मुझसे लिए गए पक्ष को सार्वजनिक क्यों किया गया। कानून अपना काम कर चुका है और जो प्रक्रिया के तहत मुनासिब है किया जाए।’

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

– राहुल शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।