एनएच प्राधिकरण की जांच एसआईटी से कराएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एनएच प्राधिकरण की जांच एसआईटी से कराएं

एनएच-74 घोटाला मामले में 2 IAS अधिकारियों पर कार्रवाई के बाद त्रिवेंद्र सरकार खूब वाहवाही लूट रही है

देहरादून : एनएच-74 मुआवजा घोटाला मामले में दो आईएएस अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बाद जहां त्रिवेंद्र सरकार खूब वाहवाही लूट रही है तो वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत इस कार्रवाई को नाकाफी बता रहे हैं । हरीश रावत का कहना है कि सरकार हिम्मत दिखाए और एनएच प्राधिकरण की जांच भी एसआईटी से कराए । गौर हो कि हरीश रावत शनिवार को ही असम से लौटे है।

देहरादून पहुंचने के साथ ही त्रिवेंद्र सरकार पर हमला बोलते हुये पूर्व सीएम ने कहा कि एनएच प्राधिकरण के अधिकारियों को सरकार बचाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में सरकार पर ऊपर संदेह पैदा हो रहा है क्योंकि इस घोटाले में एनएचएआई की मंजूरी के बिना मुआवजे का वितरण हो ही नहीं सकता। हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार को सलाह देते हुए कहा कि कांग्रेस पर आरोप लगाने के बजाए वो इस मामले में सीबीआई जांच करा लें। सीबाआई जांच में सच्चाई सबसे सामने आ जाएगी।

एनएच-74 घोटाले में दो आईएएस अफसर निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।