दिल्ली में शनिवार को जब दिल्ली के लोग जब हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर बजरंग बली की अर्चना में डुबे हुए थे । उसी समय कुछ टुकड़े- टुकड़े गेंग राजधानी में कहर बरपाने के लिए तैयार थे। शनिवार की रात को जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयती पर शोभयात्रा के दौरान कुछ दंगाई के द्वारा पथराव की घटना सामने आई । हालांकि इस घटना पर बीजेपी सांसद ने औपचारिक तौर से कहा कि इस कांड में विदेशी ताकतों का होने का जिक्र किया। उत्तर-पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद हंस राज हंस ने स्पष्ट किया कि कुछ लोग हिंदु धर्म को कमजोर करना चाहते है। दरअसल, हर तरह के धर्मों में कुछ अज्ञात लोग होते है और वह लोग ही ऐसी क्रूरता फैलाने का काम करते हैं।
I appeal to all to maintain peace & brotherhood. There’re some bad elements in every religion, they’re responsible for such incidents. There could be some foreign powers behind this that want to weaken India: BJP MP from North-West Delhi, Hans Raj Hans on Jahangirpuri violence pic.twitter.com/SjeBm4RtFs
— ANI (@ANI) April 17, 2022
शांति, सद्भाव और शांति बनाए रखने की अपील की गई
दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के बाद इलाके में अमन-चैन कायम रखने के लिए डीसीपी नॉर्थ वेस्ट ने थाना जहांगीरपुरी क्षेत्र के कुशाल चौक पर थाना जहांगीरपुरी, थानाध्यक्ष महेंद्र पार्क व पीएस आदर्श नगर की अमन कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सभी सदस्यों से कहा गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र की जनता से शांति, सद्भाव और शांति बनाए रखने की अपील करें.उनसे किसी भी अफवाह/गलत सूचना का मुकाबला करने, किसी भी शरारती/असामाजिक तत्वों की गतिविधियों के प्रति सतर्क रहने, पुलिस के संपर्क में रहने और उनके संज्ञान में आने वाली किसी भी संदिग्ध चीज की तत्काल रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया गया. इसके अलावा उन्हें पेशेवर और निष्पक्ष जांच और पुलिस की ओर से उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया
ये भी पढ़े- जहांगीरपुरी हिंसा : पुलिस ने 14 लोगों को किया गिरफ्तार, इलाके में बढ़ी संख्या में तैनात है सुरक्षाबल के जवान
हिंसा पर शुरू हुई सियासत
जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर राजनीती भी तेज हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, राजधानी में कानून व्यवस्था संभालना केंद्र सरकार का काम है। उन्होंने कहा, मैं केंद्र सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूँ। सीएम केजरीवाल के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि, केजरीवाल सिर्फ सीएम है वह जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं।