आज से मजलिस पार्क-साउथ कैंपस कॉरिडोर का निरीक्षण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज से मजलिस पार्क-साउथ कैंपस कॉरिडोर का निरीक्षण

NULL

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से दुर्गाबाई देशमुख (साउथ कैंपस) का हिस्सा जल्द खुलने वाला है। मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार पाठक (सीएमआरएस) अपनी टीम के साथ आज से इस कॉरिडोर का निरीक्षण शुरू करेंगे। ये निरीक्षण 28 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान सुरक्षा आयुक्त लाइन के इन्फ्रास्ट्रक्चर, आग से निपटने के उपाय तथा सिग्नलिंग सिस्टम की जांच की जाएगी।

तीन दिन तक चलने वाले इस निरीक्षण के दौरान डीएमआरसी के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण में खरा उतरने के बाद ही इस लाइन को कमर्शियल ऑपरेशन के लिए एनओसी जारी की जाएगी, जिसके बाद डीएमआरसी उक्त काॅरिडोर को आम यात्रियों के लिए खोल देगा। इससे पहले डीएमआरसी ने इस हिस्से को शुरू करने की प्रक्रिया के तहत आवश्यक निरीक्षण के लिए सीएमआरएस को पत्र लिखा था जिसे उनके दफ्तर ने स्वीकार करते हुए निरीक्षण की तारीख तय कर दी। ज्ञात रहे कि हाल ही में डीएमआरसी ने उक्त कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रायल पूरा किया है।

इस कॉरिडोर की विशेषता
पिंक लाइन के इस कॉरिडोर की लंबाई लगभग 20 किलोमीटर है। जिसमें कुल 12 स्टेशन हैं। इनमें तीन इंटरचेंज स्टेशन है। इस लाइन पर साउथ कैंपस फुट ओवरब्रिज से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से जुड़ेगा। वहीं इस रूट पर मजलिस पार्क, आजादपुर, शालीमार बाग, नेताजी सुभाष प्लेस, शकूरपुर, इएसआई अस्पताल, राजौरी गार्डन, मायापुरी, नारायणा विहार, दिल्ली छावनी और साउथ कैम्पस स्टेशन हैं।

मेट्रो नेटवर्क से जुड़ेंगे नॉर्थ और साउथ कैंपस
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नॉर्थ कैंपस के लिए मेट्रो की सुविधा पहले से मौजूद है। पिंक लाइन के नवनिर्मित कॉरिडोर पर मेट्रो परिचालन शुरू होने पर डीयू के नॉर्थ कैंपस व साउथ कैंपस मेट्रो के नेटवर्क से जुड़ जाएंगे। इससे छात्रों का एक कैंपस से दूसरे कैंपस के बीच आवागमन बेहतर होगा। इस कॉरिडोर पर आजादपुर इंटरचेंज स्टेशन बनेगा। यहां मेट्रो बदलकर नॉर्थ कैंपस के पास स्थित विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पहुंचा जा सकेगा।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।