देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी की जेब पर महंगाई की मार पड़ी। अमूल दूध की कीमत में दो रुपये बढ़ाए गए है। 61 रुपये लीटर में मिलने वाला दूध अब 63 रुपये लीटर मिलेगा।
बता दे कि अभी कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। दिल्ली में जब लोग दूध लेकने पहुंचे तो अचानक 61 की जगह 63 रुपये देखकर ही चौंक गए। इस त्योहारी सीजन में अमूल दूध के दाम बढ़ाने के बाद दूसरी कंपनियां भी दूध के दाम बढ़ा सकती हैं।
अमूल दूध की कीमत के दाम बढ़े
अमूल ने पिछली बार जब दाम बढ़ाए थे, तो लगात में बढ़ोतरी का हवाला दिया गया था।गौरतलब है कि चारे की महंगाई दर अभी भी रेकॉर्ड स्तर के करीब बनी हुई है। शुक्रवार को जारी हुए थोक महंगाई के आंकड़ों से यह बात पता चलती है। थोक महंगाई दर के आंकड़ों के अनुसार, चारे की महंगाई दर 25 फीसदी से ऊपर बनी हुई है। चारा महंगा होने से दूध उत्पादन की लागत बढ़ रही है और पशुपालकों का मुनाफा घट रहा है।
कई और कंपनियां बढ़ा सकती है दाम
पंजाब में पशुओं में फैली लंपी स्किन बीमारी ने भी दुग्ध उत्पादकों की दिक्कतें बढ़ा दी थीं। इस बीमारी के कारण बड़े पैमाने पर दुधारू पशुओं की मौत हुई है। जो पशु ठीक भी हुए हैं, उनका दूध बेहद कम हो गया है। रेट बढ़ाने के लिए दूध उत्पादक काफी समय से संघर्ष कर रहे थे।अब दूध से बनने वाले पदार्थों के दाम बढऩे भी तय हैं। त्योहारों में मिठाइयों, पनीर, घी, मक्खन की डिमांड बहुत बढ़ जाती है। अगर दूध के दाम बढ़ेंगे तो जाहिर सी बात है कि इन चीजों के दामों में भी इजाफा होगा।