अल्मोड़ा : रक्षा सहयोग एवं सामरिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के उद्देश्य से दुनिया के दो बड़े गणतांत्रिक देश भारत एवं अमेरिका (यूएसए) के बीच संयुक्त युद्ध अभ्यास-2018 चौबटिया में होने जा रहा है। 16 सितंबर से पर्वतीय जटिल परिस्थितियों में काउंटर इंसर्जेंसी एवं काउंटर आतंकवाद के तहत दोनों गणतांत्रिक देशों के बीच यह 14वां संयुक्त सैन्याभ्यास है। जबकि रानीखेत के चौबटिया में यह तीसरा सैन्याभ्यास होगा। देश दुनिया की सबसे बड़ी चुनौती आतंकवाद के खात्मे तथा रक्षा क्षेत्र से जुड़े रिश्तों को और मजबूत बनाने के लिए भारतीय व अमेरिकी फौज जंग के मैदान में फिर साथ नजर आएंगी।
दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने किया बड़ा युद्धाभ्यास शुरू, तिलमिलाया नार्थ कोरिया
दोनों देशों की सेना 16 सितंबर से मिलकर पर्वतीय जटिल परिस्थितियों में काउंटर इंसर्जेंसी एवं काउंटर आतंकवाद के तहत युद्धाभ्यास करेंगी। सैन्य सूत्रों के मुताबिक दो सप्ताह तक चलने वाले इस संयुक्त युद्धाभ्यास में भारतीय व अमेरिकी सेना के करीब 400-400 जांबाज हिस्सा लेंगे। पीआरओ डिफेंस गार्गी मलिक के अनुसार दोनों देशों के बीच संयुक्त सैन्याभ्यास का यह 14वां एडीशन है। बीते वर्ष 2017 में सैन्याभ्यास लुइस मैकार्ड ज्वाइंट बेस (अमेरिका) में हुआ था।
खास बात कि दोनों देशों की सेना काउंटर इंसर्जेंसी व काउंटर आतंकवाद आदि ऑपरेशनों की अनुभवी हैं। वहीं विपरीत हालात में रणनीतिक एवं ड्रिल में एक दूसरे के कौशल को समझते भी हैं। युद्धाभ्यास को दो गणतांत्रिक देशों के लिये बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।