भारतीय रेल में यात्रियों को समस्याओ का सामना करना एक आम बात हो गई है। लेकिन पिछले कुछ समय से सरकार रेलवे पर ध्यान दे रही है। इसी बीच सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से निकलने के कुछ देर बाद रेल के दो कोचों बिजली ही चली गई। जिसके बाद गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन टिकट परीक्षक (TTE) को टॉयलेट में बंद कर दिया।
जैसे-जैसे समय बीतने लगा वैसे-वैसे यात्रियों का…
बता दें, रेल के कोच बी-1 और बी-2 में जैसे ही बिजली गई तो दोनों कोचों में एसी ने काम करना बंद कर दिया जिसके बाद यात्री हंगामा करने लग गए। यात्रियों पहले लगा की शायद कुछ तकनीकी दिक्कत होगी और थोड़ी देर में ठीक हो जएगी। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतने लगा वैसे-वैसे यात्रियों का गुस्सा भी बढ़ने लगा।
टीटीई को कोच के टॉयलेट में किया बंद
जब यात्रियों ने टीटीई से बिजली गुल होने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला जिसके बाद यात्रियों ने टीटीई को कोच के टॉयलेट में बंद कर दिया।इसकी जानकारी जब रेलवे के उच्च अधिकारियों को दी गई तो उनके हाथ-पांव फूल गए। इसके बाद ट्रेन को टूंडला स्टेशन पर रोककर समस्या को दूर किया गया और ट्रेन को रवाना किया गया। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।