भारतीय सेना हमेशा चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार : शीर्ष कमांडर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय सेना हमेशा चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार : शीर्ष कमांडर

नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी ढांचे से निपटने के लिए तमाम व्यापक विकल्पों में सर्जिकल स्ट्राइक केवल एक

नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी ढांचे से निपटने के लिए तमाम व्यापक विकल्पों में सर्जिकल स्ट्राइक केवल एक विकल्प है और भारतीय सेना स्थिति के मुताबिक कार्रवाई करेगी। यह बात सेना के एक शीर्ष कमांडर ने बुधवार को कही।

सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने पाकिस्तान की सेना के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर के बयानों को भी तवज्जो नहीं दी जिन्होंने शनिवार को चेतावनी दी थी कि भारत की तरफ से इस तरह की एक भी कार्रवाई के जवाब में इस्लामाबाद दस सर्जिकल स्ट्राइक करेगा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह करेंगे चुनाव प्रचार

लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा, ‘‘यह वास्तव में मायने नहीं रखता कि कौन क्या बयान देता है लेकिन हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम अपनी क्षमता बनाए रखें और किसी भी वक्त किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।’’

इस मुद्दे पर सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है और प्रतिबद्ध है और इसका संकल्प है कि जब भी जरूरत पड़ेगी हम अपनी क्षमता प्रदर्शित करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘व्यापक विकल्पों में से उत्तर कमान, भारतीय सेना और देश के समक्ष सर्जिकल स्ट्राइक भी एक विकल्प है।’’ मेजर जनरल आसिफ गफूर ने लंदन में मीडिया से बात करते हुए बयान दिया था जहां वह पाकिस्तान की सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ दौरे पर गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।