IND Vs SA : दर्शकों के लिए DMRC ने दी सहूलियत, ट्रैफिक पुलिस ने भी जारी की एडवाइजरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IND vs SA : दर्शकों के लिए DMRC ने दी सहूलियत, ट्रैफिक पुलिस ने भी जारी की एडवाइजरी

India-South Africa ODI Series के अंतिम मैच के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने दर्शकों के लिए

India-South Africa ODI Series : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज दिल्ली में खेला जायेगा। फिरोजशाह कोटला स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले धुंआधार मुकाबले के लिए फैंस के बीच खासा उत्साह है। मैच के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने जहां दर्शकों के लिए सहूलियत दी है, वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की है।
DMRC की ओर से जारी बयान के मुताबिक रेड लाइन के रिठाला-शहीद स्थल सेक्शन पर न्यू बस अड्डा से अंतिम ट्रेन 11:50 मिनट पर रवाना होगी। वहीं रिठाला से लास्ट ट्रेन रात 12:00 बजे रवाना होगी। वहीं येलो लाइन पर समयपुर बादली से अंतिम ट्रेन रात 11:50 पर रवाना होगी। इसके साथ ही हुडा सिटी सेंटर से लास्ट ट्रेन 11:20 पर रवाना होगी।


ब्लू लाइन पर नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी से अंतिम ट्रेन रात 11 बजकर 25 मिनट पर और वैशाली से 11 बजकर 30 मिनट पर अंतिम ट्रेन रवाना होगी। इसी तरह द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी के लिए के अंतिम ट्रेन 11 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और वैशाली के लिए अंतिम ट्रेन 11 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी।

ग्रीन लाइन पर किर्ती नगर से अंतिम ट्रेन रात साढ़े 12 बजे, इंद्रलोक से 12 बजकर 20 मिनट पर, ब्रिगेडियर होशियार सिंह से इंद्रलोक के लिए 11 बजकर 30 मिनट पर,  ब्रिगेडियर होशियार सिंह से किर्ती नगर से रात 11 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी। वायलेट लाइन पर कश्मीरी गेट से अंतिम ट्रेन रात 12 बजे और राजा नगर से रात 10 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी।
इसी तरह से पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से अंतिम ट्रेन रात 11:40 पर और शिव विहार से रात 11:40 पर रवाना होगी। वहीं मैजेंटा लाइन पर जनकपुरी से अंतिम ट्रेन रात 12:40 पर रवाना होगी। वहीं बॉटनिकल गार्डन से रात 12:30 पर अंतिम ट्रेन रवाना होगी। ग्रे लाइन पर द्वारका से अंतिम ट्रेन रात एक बजे और धनसा बस स्टैंड से रात 12:45 पर रवाना होगी। 


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महामुकाबले को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर निकलने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार मैच के दौरान बहादुरशाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट और जेएलएन मार्ग पर बस एवं भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से असफ अली रोड के बीच वाहनों को नहीं आने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।