लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टर को लेकर अब केंद्र सरकार और एनआईए सतर्क हो चुका है। इसलिए दिन पर दिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। बीते दिनों एनआईए ने बड़े गैंगस्टरों की लिस्ट बनाई है।
गैंगस्टरों को काला पानी की सजा दी जाएगी
एनआईए ने लारेंस समेत कई गैंगस्टरों को काला पानी की सजा देने की बात कही है। एनआईए का कहना है कि ये गैंग जेलों में रहकर बड़े बड़े क्राइम कर रहे है बीते दिनों पंजाबी सिंगर मूसेवाला को भी लारेंस ने जेल में रहकर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर उसकी हत्या करवाई थी। इसलिए उन्हें असम की जेलों में और अंडमान निकोबार शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही अब इंटरपोल ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो और सहयोगियों के खिलाफ रेड नोटिस जारी किए हैं।
बिश्नोई को दो गैंगस्टर भारत से फरार
जो विदेशों से इस गिरोह चला रहे है। एजेंसियों के मुताबिक ये दोनों गैंगस्टर भारत छोड़कर भाग चुके हैं और विदेश में कहीं बैठकर बिश्नोई का नेटवर्क चला रहे हैं। इन दोनों पर भारत में कई तरह के मामले दर्ज हैं जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश कर रही थी।
दोनों गैंगस्टर के दुबई होने का शक
जांच एजेंसियों के मुताबिक विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्रम बराड़ के दुबई में छिपे होने का शक है। वहीं कपिल सांगवान का नाम हाल ही में एक किसान मोर्चा के नेता की हत्या में सामने आया था। कहा जा रहा है कि वो ब्रिटेन में छिपा हुआ है। इन दोनों ही देशों में भारतीय एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। बिश्नोई और उसके गिरोह के खिलाफ जो भी मामले चल रहे थे उनमें से अधिकांश अब NIA को सौंप दिए गए हैं।
इंटरपोल रेड नोटिस जारी किया गया
बता दें कि एक बार जब इंटरपोल रेड नोटिस जारी करता है तो जो देश इसका सदस्य है वहां भगोड़े को हिरासत में लेना और रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने वाले देश को तुरंत सूचित करना जरूरी हो जाता है। इसके बाद आरोपी को देश में वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू होती है।
लॉरेंस ने ही सिद्दू मूसेवाला की हत्या करवाई
बता दें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कोई छोटा मोटा गैंगस्टर नहीं है वो गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर अपना गिरोह चलाता है। उसके 700 से ज्यादा शूटर है। काफी समय से वो जेल में है लेकिन फिर भी उसका खौफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
गोल्डी बराड़ का खास दोस्त है बिश्नोई
सबसे बड़ा कारण बिश्नोई का दोस्त गोल्डी बराड़ है। जो विदेश में बैठकर बिश्नोई के एक इशारे पर किसी को भी मौत के घाट उतार देता है। बीते दिनों लारेंस ने सलमान खान और हनी सिंह को जान से मारने की धमकी दे दी है। इस खबर के बाद से ही दोनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।