IND Vs NZ Final: CM रेखा गुप्ता ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं, आतिशी ने जताई उम्मीद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IND vs NZ Final: CM रेखा गुप्ता ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं, आतिशी ने जताई उम्मीद

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल: सीएम रेखा गुप्ता ने दी शुभकामनाएं

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर आज दुबई में होगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। आतिशी ने भी भारतीय टीम को जीत की शुभकामनाएं दी हैं। भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में कोई मुकाबला नहीं हारा है और फैंस को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। उससे पहले फाइनल मुकाबले को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा, मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं देती हू और उम्मीद करती हूं कि वे शानदार खेल दिखाएंगे।

देश का नाम रोशन करो- सीएम

सीएम रेखा गुप्ता लोधी गार्डन में जनता से संवाद करने पहुंची थीं। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं। खूब खेलो और देश का नाम रोशन करो। आज हम यहां जनता से सुझाव लेने आए हैं।”

आतिशी ने जताई उम्मीद

मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने कहा, “मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी जरूर जीतेंगे।”

टूर्नामेंट में भारत का शानदार सफर

इस रोमांचक फाइनल के लिए दोनों टीमों के फैंस का उत्साह चरम पर है। भारतीय टीम लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। वहीं इस एडिशन में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अब तक कोई मुकाबला नहीं हारी है, जबकि कीवी टीम को एकमात्र हार का सामना करना पड़ा। आखिरी ग्रुप स्टेज में भारत ने कीवियों को 44 रन से हराया था। भारतीय टीम 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने की कोशिश करेगी, जबकि न्यूजीलैंड की टीम के पास 25 साल बाद चैंपियन बनने का मौका होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी : फाइनल में भारत की जीत की कामना कर रहे फैंस, हर तरफ क्रिकेटमय माहौल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।