चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर आज दुबई में होगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। आतिशी ने भी भारतीय टीम को जीत की शुभकामनाएं दी हैं। भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में कोई मुकाबला नहीं हारा है और फैंस को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। उससे पहले फाइनल मुकाबले को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा, मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं देती हू और उम्मीद करती हूं कि वे शानदार खेल दिखाएंगे।
देश का नाम रोशन करो- सीएम
सीएम रेखा गुप्ता लोधी गार्डन में जनता से संवाद करने पहुंची थीं। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं। खूब खेलो और देश का नाम रोशन करो। आज हम यहां जनता से सुझाव लेने आए हैं।”
आतिशी ने जताई उम्मीद
मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने कहा, “मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी जरूर जीतेंगे।”
Delhi: On the final match between India and New Zealand in the #ChampionsTrophy2025, AAP leader and LoP in Delhi Assembly, Atishi Marlena says, “I would like to wish the Indian team all the best, and I hope they will surely win the Champions Trophy…” pic.twitter.com/TMzO2ghXVr
— IANS (@ians_india) March 9, 2025
टूर्नामेंट में भारत का शानदार सफर
इस रोमांचक फाइनल के लिए दोनों टीमों के फैंस का उत्साह चरम पर है। भारतीय टीम लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। वहीं इस एडिशन में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अब तक कोई मुकाबला नहीं हारी है, जबकि कीवी टीम को एकमात्र हार का सामना करना पड़ा। आखिरी ग्रुप स्टेज में भारत ने कीवियों को 44 रन से हराया था। भारतीय टीम 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने की कोशिश करेगी, जबकि न्यूजीलैंड की टीम के पास 25 साल बाद चैंपियन बनने का मौका होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी : फाइनल में भारत की जीत की कामना कर रहे फैंस, हर तरफ क्रिकेटमय माहौल