हरियाणा में डराने लगे डेंगू के बढ़ते मामले, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा में डराने लगे डेंगू के बढ़ते मामले, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

हरियाणा में लगातार डेंगू के बढ़ते मामले अब डराने लगे है।बता दें कई जिलों में लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। गुरुग्राम में भी डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 235 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू से बचाव के उपाय किए जाने के बावजूद मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे स्वास्थ्य अधिकारियों की भी चिंता बढ़ती जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने जिलों में हॉट स्पॉट की मैपिंग शुरू की
वहीं, प्रदेश में डेंगू के सबसे खतरनाक वायरस DENV-2 यानि D2 की एंट्री हुई है. चरखी दादरी में 557 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पंचकूला में 388 तो अंबाला में 383, यमुनानगर में 375, रेवाड़ी में 357, हिसार में 357, झज्जर में 295 डेंगू संक्रमित मरीज मिले हैं. डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिलों में हॉट स्पॉट की मैपिंग शुरू कर दी है।
हड़ताल की वजह से शहर में नागरिक सुविधाएं खराब
आपको बता दें नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से शहर में नागरिक सुविधाएं खराब हो गई हैं। सड़क किनारे कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता और बढ़ी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर में डेंगू हॉटस्पॉट की पहचान की गई है।
डेंगू के बढ़ते मामलों में देखे जा रहे है लक्षण
डेंगू से बचाव के लिए जूते-जुराब और पूरी बाजू के कपड़े पहनकर रखें। ध्यान रहे कि घर या आसपास में कहीं पानी ना भरा हो, अगर भरा हो तो उसे खाली कर दें। पानी में मच्छर पनपने लगते है। सिरदर्द, आंखों में दर्द, उल्टी, मांसपेशियों में दर्द, पेटदर्द, खून की उल्टी, तेज सांस, मसूड़ों में खून और हल्की खुजली ये डेंगू-2 के लक्षण हैं।अगर इस प्रकार की कोई की समस्यां हो तो तुरन्त डॉक्टर से चेकअप कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।