नई दिल्ली : देश निर्माण में पाल समाज का बड़ा योगदान रहा है। इसके बगैर भारत का इतिहास अधूरा है, राजमाता अहिल्याबाई होलकर उसका एक बड़ा उदाहरण है। पाल समाज ने हमेशा मार्गदर्शक की भूमिका निभायी है और राजमाता अहिल्या बाई होल्कर ने अपने कृतित्व से समाज में साक्षात देवी का स्थान प्राप्त किया।
उक्त बातें भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रविवार को ओबीसी मोर्चा के सामाजिक प्रतिनिधि बैठक में कही। तिवारी ने कहा कि 2014 में ओबीसी समाज के एक सपूत ने न सिर्फ समाज को गौरवान्वित किया बल्कि पूरे विश्व में प्रधानमंत्री मोदी भारत के सवा सौ करोड़ देशवासियों का स्वाभिमान बन गए।
देश के शोषित, पिछड़े और दलित समाज को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। आज हम सब लोग यह संकल्प लें कि जिस तरह विश्व के पटल पर भारत महाशक्ति के रूप में उभर रहा है, 2019 में दोबारा मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनाकर उन्हें भारत माता की शक्ति के रूप में पहचान दें ताकि देश पुनः विश्वगुरु बन जाये। इस अवसर पर सिद्धार्थन भी मौजूद रहे।