दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा-व्यवस्था का लिया जाएजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा-व्यवस्था का लिया जाएजा

दिल्ली के पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शनों के मद्देनजर

दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शनों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर कानून-व्यवस्था बंदोबस्त की शनिवार को समीक्षा की।
जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस प्रमुख ने सेंधमारी में शामिल अपराधियों, मादक पदार्थ से संबंधित एनडीपीएस कानून, आबकारी अधिनियम एवं जुएं से जुड़े अन्य मामलों में शामिल अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की समीक्षा की। 
श्रीवास्तव ने ऐसे अपराधों को कम करने के लिए प्रभावी और उचित कदमों की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने जेल में बंद और जमानत या पेरोल पर छूटे लोगों समेत अपराधियों की सूची को नियमित रूप से जांचने पर जोर दिया। आयुक्त ने झपटमार रोधी टीमों के प्रदर्शन के आकलन और अपराध टीमों के नियमित उपयोग पर जोर दिया। 
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) अनिल मित्तल ने बताया कि बैठक के दौरान, विशेष पुलिस आयुक्त (अभियान) ने दिल्ली पुलिस कर्मियों के लिए चलाए जा रहे कोविड- 19 रोधी टीकाकरण अभियान के बारे में पुलिस आयुक्त श्रीवास्तव को जानकारी दी। 
इस दौरान श्रीवास्तव ने ‘ रियालंस जूलरी शोरूम डकैती ‘ मामले को हल करने में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत भी किया। यह डकैती जनवरी में मौर्य एन्क्लेव थाना क्षेत्र में हुई थी। तकनीकी और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर अपराध में शामिल आठ लोगों और लूट का माल खरीदने वाले छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 6.5 किलोग्राम वज़न वाले गहने और दो कारें बरामद की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।