NEET परीक्षा में छात्रा को क्लास में गंदी नजरों से घूर रहा था निरीक्षक, शिकायत दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

NEET परीक्षा में छात्रा को क्लास में गंदी नजरों से घूर रहा था निरीक्षक, शिकायत दर्ज

NULL

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कराई जाने वाली नीट की परीक्षा में बैठी एक छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि परीक्षा केंद्र पर एक निरीक्षक अनुचित तरीके से उसे घूर रहा था। 6 मई को हुई नीट परीक्षा के लिए केरल के पलक्कड़ में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इस केंद्र पर परीक्षा देने वाली एक छात्रा ने यहां तैनात एक कक्ष निरीक्षक पर परीक्षा ड्यूटी के दौरान उसे गलत तरह से घूरने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने बताया कि उसकी शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दरससल परीक्षा के समय धातु वाले हुक लगे होने के कारण कुछ अन्य लड़कियों के साथ उसे भी अपना अंदरूनी वस्त्र निकालना पड़ा था। शिकायत के मुताबिक, वह परीक्षा देते समय बिल्कुल सहज नहीं रही क्योंकि पर्यवेक्षक उसे लगातार घूर रहा था। छात्रा की बहन ने टेलीविजन चैनलों से कहा, निरीक्षक वहां पर आकर कई बार खड़ा हो जाता था। वह उसका चेहरा नहीं बल्कि सीना देख रहा था।

उसने प्रश्न पत्र से खुद को ढकने की कोशिश की। उन्होंने कहा, मेरी बहन बहुत परेशान हो गयी। पर्यवेक्षक दो-तीन बार पास आया। उसके लिए लिखना भी कठिन हो गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और उसी स्कूल में परीक्षा में बैठने वाले अन्य छात्रों से भी बात करने की कोशिश कर रही है। बहरहाल, सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी तरूण कुमार ने बताया कि इस मामले में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस की शिकायत पर उन्होंने कहा, हम जांच कर रहे हैं और अगले सप्ताह तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।