नेशनल सिल्क एक्सपो में महिलाएं विभिन्न प्रान्त की साडिय़ों की खरीददारी करने में जुटी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेशनल सिल्क एक्सपो में महिलाएं विभिन्न प्रान्त की साडिय़ों की खरीददारी करने में जुटी

NULL

पटना : ग्रामीण हस्तकला विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित नेशनल सिल्क एक्सपो में पटनाइटस विभिन्न प्रान्तों के राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सिल्क साडिय़ां व डे्रस मेटेरियल्स की खरीददारी करने में जुटी। 27 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक आयोजित प्रदर्शनी में तमिलनाडू का कोयम्बटोर, काजीवरम, कटर्नाटक का बेंगलूर क्रेप एवं जॉर्जेट, रॉ सिल्क, आंध्र प्रदेश का कलमकारी,

पोचम पल्ली मंगलगिरी, उपाड़ा, गड़वाल, धर्मावरम, बिहार का टसर भागलपुर का सिल्क, पंजाबी का फुुलकारी वर्फ सूट व डे्रस मेटेरियल की दुकानें हैं। विवाह समारोह, पारिवारिक आयोजन समित विविध कार्यक्रमों में सिल्क साडिय़ों की पंसद पर महिलाएं प्रदर्शनी से साडिय़ां खरीददारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।