मेट्रो में प्रेमी जोड़े ने एक-दूसरे को लगाया गले तो हुई जमकर की पिटाई , युवाओं ने विरोध में चलाया " फ्री हग " कैंपेन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेट्रो में प्रेमी जोड़े ने एक-दूसरे को लगाया गले तो हुई जमकर की पिटाई , युवाओं ने विरोध में चलाया ” फ्री हग ” कैंपेन

NULL

कोलकाता मेट्रो में सफर कर रहे कपल की गले लगने की वजह से हुई पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना के विरोध में कई लोग आगे आए हैं। बुधवार को दमदम मेट्रो स्टेशन के बाहर युवाओं ने फ्री हग्स कैंपेन चलाया। इस दौरान लोग एक दूसरे के गले लगे और चेतावनी दी कि जोड़े को पीटने वालों में हिम्मत है तो उन्हें रोककर दिखाएं।

आपको बता दे कि यह घटना कोलकाता के दमदम मेट्रो स्टेशन की है। जहां मोबाइल से लिए एक फोटो में दिख रहा है कि एक युवती एक युवक का लोगों से बचाव कर रही है, जो उसे लात-घूंसे मार रहे हैं। घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की है, जब मेट्रो कोच के अंदर युवक-युवती को करीब देखकर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और उन्हें गाली देने लगे। जोड़े को चलती मेट्रो में धमकी दी गई कि मेट्रो से उतरो नहीं तो पिटाई होगी। जैसे ही दमदम मेट्रो स्टेशन आया भीड़ ने जोड़े को धक्का देकर नीचे उतार दिया। भीड़ में ज्यादातर बुजुर्ग शामिल थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाद में दूसरे कोच के कुछ लोगों ने युवक-युवती को भीड़ से बचाया और वहां से निकाला। इस घटना की फोटो ऑनलाइन शेयर होने के बाद मेट्रो रेल के दफ्तर पहुंची।

मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि वे घटना की और फुटेज मंगवाकर मामले की जांच कर रहे हैं कि ऐसा क्यों हुआ और रेलवे पुलिस ने मामले में बीच-बचाव क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

वही , इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए गए हैं। लेखिका तसलीमा नसरीन ने भी इस मामले में ट्विट किया है। वहीं मेट्रो स्टेशन पर कपल की पिटाई पर कोलकाता मेट्रो के जीएम ने कहा कि, ‘दमदम मेट्रो स्टेशन पर कपल पर हमले की हम निंदा करते हैं। हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन पिटाई का कोई सबूत हमें नहीं मिला है।’

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।