आज यानी 18 जुलाई को विपक्ष मोदी को हराने के लिए फिर से बैंगलोर में इकट्ठा हुआ है । विपक्ष की इस महाबैठक में करीब 28 दल के नेता मौजूद है। इसके साथ ही बीजेपी ने भी चुनाव को देखते हुए अपनी कमर कस ली है।
बीजेपी की भी दिल्ली मे बैठक
बीजेपी की भी दिल्ली मे बैठक चल रही है जिसमें करीब 38 पार्टियां के शामिल होने की खबर है। जानकारी मिल रही है कि इस महाबैठक में एनडीए में शामिल होने वाली नई पार्टियों को भी बुलाया गया है।
विपक्ष की बैठक में तमाम बड़े फैसले लिए जाएंगे
वहीं दूसरी तरफ चल रही विपक्ष की बैठक में तमाम बड़े फैसले लिए जा सकते है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पटकने की रणनीति भी बनाने की खबर है। विपक्ष के पास स्टेट-टू-स्टेट बेसिस पर सीट साझा करने की प्रक्रिया पर चर्चा करने की योजना है और इस बैठक में गठबंधन के लिए नाम भी चुने जाएंगे। आपको बता दे बीते दिनों एनडीए में ओपी राजभर चिराग पासवान दारा सिंह चौहान और अब जीतन राम मांझी के एंट्री लेने की खबर है।
एनडीए और यूपीए दोनों एक दूसरे पर रख रहे नजर
एनडीए और यूपीए दोनों ही एक दूसरे की बैठक पर नजर रख रहे है कि किसकी बैठक में कौन सा नेता शामिल होगा और बैठक में कौन से फैसले लिए जाएंगे। क्योंकि सबकी नजर शरद पवार पर भी है कि वो बैठक के दौैरान क्या बात कर सकते है।
बीजेपी ने विपक्ष की बैठक पर किया हमला
इस बीच विपक्ष की बैठक को लेकर भी बीजेपी कह रही है कि विपक्ष के नेताओं के आपस में ही मतभेद है वो पीएम मोदी को क्या हराएंगे। हालांकि मतभेद को लेकर चल रही विपक्ष की बैठक में खरगे ने मतभेद की बात को स्वीतारते हुए कहा की मैं जानता हूं हमारे आपस में मतभेद है लेकिन वो इतने बड़े भी नही है की उनको किनारे न किया जा सके। वहीं दूसरी तरफ एनडीए की महाबैठक से पहले जेपी नड्डा ने कहा- ‘यूपीए के पास न तो कोई नेता है और न ही निर्णय लेने की शक्ति। यह स्वार्थ पर आधारित गठबंधन है और केवल फोटो खींचने के अवसर के लिए है। यह यूपीए सरकार के 10 साल के भ्रष्ट शासन और गैरशासन के हैं।
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही तैयारी
हालांकी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए और विपक्षी पार्टियां पूरा जोर लगा रही है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आज की बैठक में किसका पलड़ा ज्यादा भारी होता है। वही लोकसभा चुनाव पर इन बैठकों का कितना असर दिखता है। आज की बैठक के बाद इसकी तस्वीर भी काफी हद तक साफ हो सकती है। वैसे तो माना जा रहा है कि विपक्ष के मुताबिक एनडीए ज्यादा पावरफुल है क्योंकी एनडीए के पास पीएम मोदी का चेहरा।