निगम की मीटिंग में छाया सीलिंग का मुद्दा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निगम की मीटिंग में छाया सीलिंग का मुद्दा

NULL

पूर्वी दिल्ली : शाहदरा उत्तरी जोन की साप्ताहिक बैठक सीलिंग के मुद्दे को लेकर कई पाषर्दों ने जमकर आवाज उठाई। पाषर्दों का कहना था कि सीलिंग की वजह से व्यापारी से लेकर आम जनता त्रस्त है, लेकिन इसके बावजूद इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। बैठक के दौरान पाषर्द सत्यपाल सिंह व कुसुमलता ने कहा कि पूर्वी दिल्ली के हर इलाके में सीलिंग की कार्रवाई से आम जनता परेशान है। अगर बैठक रखनी थी तो सीलिंग के मुद्दे को लेकर रखी जानी चाहिए थी, क्योंकि सीलिंग की वजह से व्यापारी व दुकानदार परेशान हैं।

पाषर्दों का कहना था कि सीलिंग की कार्रवाई का नोटिस अब अनधिकृत कॉलोनियों में भी भेजे जा रहे हैं। निगम के अधिकारी यह भी नहीं बता रहे कि कहां सीलिंग की कार्रवाई होगी और कहां नहीं। सीलिंग की वजह से पाषर्दों की छवि धूमिल हो रही है। सबसे पहले सीलिंग को लेकर कोई स्थायी हल निकाला जाए, क्योंकि आम जनता तो यह समझ रही है कि सीलिंग की कार्रवाई निगम कर रहा है, जबकि यह सब कुछ सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी के आदेश पर हो रहा है।

स्थाई समिति अध्यक्ष से मिले व्यापारी… पूर्वी दिल्ली में चल रही सीलिंग को लेकर रोजगार बचाओ समिति के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति अध्यक्ष प्रवेश शर्मा से मिला। नवीन चौधरी (दीपू) के नेतृत्व में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने उद्योग सदन पहुंच कर सीलिंग को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। नवीन चौधरी का कहना था कि सीलिंग से दिल्ली का आम व्यापारी परेशान और डरा हुआ है। इसे लेकर जल्द ही कोई हल निकाला जाना चाहिए। व्यापारियों से मिलने के बाद प्रवेश शर्मा ने उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।