जाकिर नाइक के मामले में इंटरपोल ने खारिज किया रेड कॉर्नर नोटिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जाकिर नाइक के मामले में इंटरपोल ने खारिज किया रेड कॉर्नर नोटिस

NULL

विवादास्पद कट्टरपंथी प्रचारक जाकिर नाईक के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के आग्रह को खारिज कर दिया है। इंटरपोल के इस फैसले के बाद जाकिर नाईक ने खुशी जताई है। जाकिर ने कहा है कि इस फैसले के बाद मुझे काफी खुशी हो रही है, मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे देश की एजेंसियां भी मेरे ऊपर लगे गलत चार्ज को जल्द हटाएंगी।

जानकारी के लिए बता दें कि इस संबंध में इंटरपोल की तरफ से जाकिर के वकील को 11 दिसंबर 2107 को एक पत्र भेजा गया। इसमें बताया गया है कि भारतीय एजेंसियों की तरफ से उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के आग्रहों को सबूतों के अभाव में खारिज कर दिया गया है।

भारतीय एजेसियों को इस बात से बड़ा झटका लगा है। इससे पहले भी भारतीय एजेंसियों ने डॉ. जाकिर नाईक को भारत प्रत्यर्पित कराने की कोशिश में रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का आग्रह किया था। एजेंसियां जाकिर नाईक को भारत वापस लाकर मुकदमा चलाना चाहती थीं। मालूम हो कि एनआईए ने जाकिर के खिलाफ आतंक के मामलों में आरोपपत्र दायर किया हुआ है।

एनआईए ने जाकिर पर देश में धार्मिक सौहार्द बिगाडऩे का आरोप लगाया था। जानकारी के अनुसार जाकिर मलेशिया में शरण लिए हुए है। बांग्लादेश में आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों ने जब जाकिर से प्रभावित होने की बात कबूली, तो वो 1 जुलाई, 2016 को भारत से भाग गया। इसके बाद नवंबर, 2016 में जाकिर के खिलाफ केस दर्ज किया गया और दिसंबर, 2016 में जाकिर के एनजीओ को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बैन कर दिया।

लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।