तबादलों के मामले में आप सरकार का भ्रष्टाचार उजागर : विजेन्द्र गुप्ता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तबादलों के मामले में आप सरकार का भ्रष्टाचार उजागर : विजेन्द्र गुप्ता

विजेन्द्र गुप्ता ने आप सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा 14 फरवरी 2015 तथा

नई दिल्ली : नेता विपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने आप सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी 2015 तथा 04 अगस्त 2016 के मध्य सेवा विभाग आप सरकार के अंडर ही काम कर रहा था। इस अवधि के दौरान केजरीवाल सरकार द्वारा भारी मात्रा में ट्रेड एण्ड टैक्सज विभाग में चहेते भ्रष्ट अधिकारियों को तैनात किया गया। इस विभाग में 18 चहेते उच्च अधिकारी मुख्यमंत्री केजरीवाल की स्वीकृति से तैनात किए गए।

इनमें से 9 अधिकारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा 9 अधिकारी तत्कालीन सचिव, सेवाएं राजेन्द्र कुमार द्वारा मुख्यमंत्री के कहने पर तैनात किए गए। उन्होंने कहा कि सरकार को लगा कि पानी अब सिर के ऊपर से गुजर रहा है तथा इन चहेते अधिकारियों से मतभेद इतने बढ़ गए हैं तो सरकार ने स्वयं मान लिया है कि ये अधिकारी काम के लायक नहीं है और उन्हें 26 अक्तूबर 2018 को सेवा विभाग को वापस कर दिया गया तथा आरोप उपराज्यपाल पर मढ़ दिया है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में उपराज्यपाल से मिलकर जांच की मांग करेंगे। राजेन्द्र कुमार, तत्कालीन सचिव, सेवाएं वही अधिकारी हैं जिनके खिलाफ सीबीआई केस दर्ज है और सस्पैंड चल रहे हैं। इसी तरह सर्विसेज वापस किए गए अधिकारी जितेन्द्र कुमार, दानिक्स जिनकी तैनाती उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्रेड एण्ड टैक्सेज विभाग में की थी उन्हें भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है और वे सस्पैंड चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।